Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CPL में शाहरुख खान की टीम बनी चैंपियन, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने दूसरी बार जीता खिताब

CPL में शाहरुख खान की टीम बनी चैंपियन, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने दूसरी बार जीता खिताब

मैन ऑफ द मैच केवोन कूपर के गेंद और बल्ले से कमाल के दम पर त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया।

Reported by: Bhasha
Published : September 10, 2017 17:10 IST
Trinbago Knight Riders
Trinbago Knight Riders

नई दिल्ली: मैन ऑफ द मैच केवोन कूपर के गेंद और बल्ले से कमाल के दम पर त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर दिया। इस तरह उसने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

शाहरुख खान और जूही चावला के सह स्वामित्व वाली टीम नाइटराइडर्स को 20 ओवर में 135 रन का लक्ष्य मिला था। उन्होंने 19 ओवर में सात विकेट पर 136 रन बनाकर हासिल कर लिया। नाइटराइडर्स की टीम एक समय 15वें ओवर में 90 रन पर सात विकेट खोकर संघर्ष कर रहीं थी, लेकिन कूपर की 14 गेंद में ताबड़तोड नाबाद 29 रन की पारी से टीम 19वें ओवर में ही मैच जीत गई।

उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और दो चौके मारे. इससे पहले कूपर ने गेंदबाजी में भी दो ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च कर दो विकेट चटकाये. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। नाइटराइडर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने 12 रन तक नारायण और ड्वेन ब्रावो के विकेट गंवा दिए थे। टीम ने हालांकि कोलिन मुनरो (29), दिनेश रामदिन (नाबाद 26) और कूपर की शानदार पारी के दम पर सात विकेट खोकर मैच जीत लिया। पैट्रियट्स की ओर से हफीज, तबरेज शम्सी और शेलडन कॉटरेल ने दो-दो विकेट लिये।

ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में नाइटराइडर्स की टीम ने टॉस जीत पहले फील्डिंग का फैसला किया। दूसरे ओवर में ही पैट्रियट्स के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल सात गेंद में महज एक रन बना कर पवेलियन लौट गये। चौथे ओवर की आखिरी गेंद में मोहम्मद हफीज भी आउट हो गये। दोनों विकेट जेपीआर स्केंटलबरी सिएरलेस ने लिये. इन दोनों विकेटों के पतन के बाद टीम उबर नहीं पायी।

आखिरी के ओवरों में कार्लोस ब्रेथवेट (25 गेंद में 30 रन) और मोहम्मद नबी ( पांच गेंद में 18 रन) ने तेजी से रन बना कर टीम का स्कोर 135 तक पहुंचाया। स्केंटलबरी सिएरलेस और कूपर के दो-दो विकेट के अलावा सुनील नारायण और आर आर बीटन ने एक-एक विकेट लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement