केनार लुईस के तूफानी अर्धशतक से जमैका तालावाह ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के 9वें सीजन में बारबडोस रॉयल्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल्स ने आजम खान की 30 गेंद में 50 रन की आक्रामक पारी की बदौलत आठ विकेट पर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
जमैका की टीम ने हालांकि लुईस की 53 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों से 89 रन की पारी और शेमर ब्रूक्स (26 गेंद में नाबाद 47) के साथ उनकी चौथे विकेट की 93 रन की साझेदारी की बदौलत 17.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप से बाहर हुए बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल, बताया यह कारण
लुईस की यह पारी मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 30 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए थे।
आजम और ग्लेन फ्लिप्स (31) ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़कर विकेटों के पतन पर विराम लगाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng, 4th Test Preview : हैडिंग्ले की हार को भुलाकर कप्तान कोहली प्लेइंग XI में कर सकते हैं फेरबदल
जमैका की ओर से मिगेल प्रिटोरियस ने 45 रन देकर चार जबकि फिडेल एडवर्ड्स ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए।