Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CPL 2021 : लुईस के दम पर सेमीफाइनल में सेंट किट्स, ग्याना और सेंट लूसिया को भी मिली जीत

CPL 2021 : लुईस के दम पर सेमीफाइनल में सेंट किट्स, ग्याना और सेंट लूसिया को भी मिली जीत

सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

Reported by: Bhasha
Published on: September 12, 2021 12:08 IST
CPL 2021 : लुईस के दम पर...- India TV Hindi
Image Source : CPLT20 CPL 2021 : लुईस के दम पर सेमीफाइनल में सेंट किट्स, ग्याना और सेंट लूसिया को भी मिली जीत

सेंट किट्स एवं नेविस। एविन लुईस की 52 गेंद में 102 रन की पारी की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। जोन रस जेगसर (32 रन पर तीन विकेट) और डोमीनिक ड्रेक्स (33 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

कोलिन मुनरो ने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि सुनील नारायण ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। पैट्रियट्स ने इसके जवाब में लुईस की 52 गेंद में 11 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 102 रन की पारी और क्रिस गेल (35) के साथ उनकी छह ओवर में 67 रन की साझेदारी की बदौलत 14.4 ओवर में ही दो विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

ग्याना अमेजन वारियर्स ने भी जमैका तालावाह पर 46 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत किया। ग्याना की टीम ने कप्तान निकोलस पूरन की नाबाद 75 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जमैका तालावाह की टीम ओडियन स्मिथ (21 रन पर तीन विकेट) और गुडाकेश मोती (25 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.1 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई।

नवीन उल हक ने भी आठ रन देकर दो विकेट चटकाए। जमैका ने अपने अंतिम सात विकेट सिर्फ 25 रन जोड़कर गंवाए। एक अन्य मैच में डेविड वाइसी की शानदार गेंदबाजी से सेंट लूसिया किंग्स ने सत्र की पांचवीं जीत दर्ज करते हुए बारबडोस रॉयल्स को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया की टीम ने पावर प्ले में 34 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (84) के अर्धशतक और टिम डेविड की 34 रन की पारी से टीम हालांकि छह विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

खराब मौसम के कारण दूसरी पारी की शुरुआत में विलंब हुआ और रॉयल्स को 19 ओवर में 170 रन का लक्ष्य मिला। रॉयल्स की टीम हालांकि वाइसी (25 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी और डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 14 रन से हार गई। रॉयल्स की ओर से कप्तान जेसन होल्डर (34), शाई होप (31), जॉनसन चार्ल्स (30) और हेडन वॉल्श (30) ने अच्छी शुरुआत के बाद अहम मौकों पर विकेट गंवाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement