इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब यॉर्कशायर ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनके कर्मचारियों ने कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर अपने वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती पर सहमति व्यक्त की है। बता दें, covid-19 ने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बुरा असर डाला है।
क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के कर्मचारियों ने COVID-19 के प्रभाव के कारण वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती करने पर सहमति जताई है। बयान में आगे कहा गया, "ये कटौती 1 जून से लागू होगी जो क्लब के कर्मचारियों और खिलाड़ियों, यॉर्कशायर क्रिकेट बोर्ड, यॉर्कशायर क्रिकेट फाउंडेशन और प्रो कोच को प्रभावित करेगी।"
क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क आर्थर ने कहा, "अब कठोर कदम उठाने का समय है। इस सप्ताह की शुरुआत में कर्मचारियों और खिलाड़ियों से विचार-विमर्श किया गया था और उनकी प्रतिक्रिया शानदार रही है। हालांकि ये अभूतपूर्व समय हैं और एक सामूहिक तौर पर हम सब कुछ कर रहे हैं जो हम यॉर्कशायर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में कर सकते हैं।"
यह भी पढ़ें- सचिन और सौरव की पैनी नजर से नहीं बच पाए थे हैंसी क्रोनिए, मैच रेफरी ने रोक दिया था मैच
आर्थर ने आगे कहा,“मैं अपने सदस्यों को उनके धैर्य और उनकी समझ के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। हम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के नियमित संपर्क में हैं, जो इस समर में सुरक्षित वातावरण में क्रिकेट के वापसी के तरीके खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जब हमें इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि क्रिकेट का शेड्यूल कैसा होगा तो हम सदस्यों और टिकट खरीदारों से संपर्क करेंगे।"
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है। इस मुश्किल घड़ी में खेल जगत भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। लिहाजा क्लब और खेल संस्थाओं ने अपने स्टॉफ और खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने का फैसला किया है।
यॉर्कशायर से पहले इंग्लिश काउंटी क्लब मिडिलसेक्स ने भी ब्रिटेन सरकार की जॉब रिटेंशन योजना के तहत अपने अधिकांश स्टॉफ, खिलाड़ियों और कोचों को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया था। साथ ही क्लब ने अपने स्टाफ के वेतन में कटौती का भी ऐलान किया था। इंग्लैंड और वेल्स ने कोरोना के खतरे के चलते पहले ही देश में 1 जुलाई तक क्रिकेट पर रोक लगा रखी है।