Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना संकट के बीच सचिन ने बढ़ाया मदद का हाथ, जरूरतमंद लोगों को दी वित्तीय सहायता

कोरोना संकट के बीच सचिन ने बढ़ाया मदद का हाथ, जरूरतमंद लोगों को दी वित्तीय सहायता

कोरोना सकंट के बीच दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर करीब 4000 लोगों की सहायता के लिए दान किया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 09, 2020 11:15 IST
कोरोना संकट के बीच...
Image Source : TWITTER/ SACHIN TENDULKAR कोरोना संकट के बीच सचिन ने बढ़ाया मदद का हाथ, जरूरतमंद लोगों को दी वित्तीय सहायता

कोरोना सकंट के बीच दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर करीब 4000 लोगों की सहायता के लिए दान किया। इनमें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बच्चे भी शामिल हैं। सचिन ने मुंबई स्थित गैर-लाभकारी संगठन हाई फाइव यूथ फाउंडेशन के जरिए ये दान दिया है।

गैर-लाभकारी संगठन ने ट्विटर पर सचिन का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "धन्यवाद सचिन, एक बार फिर साबित हो रहा है कि खेल करुणा को प्रोत्साहित करता है! हमारे कोविड-19 फंड में आपने जो दान दिया है, उससे हमें 4000 कमजोर लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी। जिनमें बीएमसी स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं। हमारे उभरते खिलाड़ी आपको धन्यवाद देते हैं, लिटिल मास्टर।"

सचिन ने भी संगठन को इस सराहनीय काम के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, "दैनिक वेतन भोगी परिवारों के समर्थन में आपके प्रयासों के लिए टीम को शुभकामनाएं।" ये पहली बार नहीं है जब सचिन ने कोरोना वायरस महामारी में मदद की है। इससे पहले सचिन ने कोविड-19 के खिलाफ अपना योगदान देते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की मदद की थी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं। कोरोना के चलते ही आईपीएल के 13वें सीजन को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है जबकि इस साल के आखिर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में करीब 2 लाख 71 हजार लोग मौत का शिकार हो चुके हैं और अभी भी 26 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement