क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को फैसला किया कि वह आगामी सत्र के लिये 12 सदस्यीय राष्ट्रीय पैनल में रिटायर्ड अंपायर साइमन फ्राई और जॉन वार्ड की जगह नहीं भरेगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ये कदम कोविड-19 महामारी के चलते हुए वित्तीय नुकसान से निपटने के मकसद से उठाया है।
साइमन और जॉन इस साल के शुरू में रिटायर हुए थे। सीए उनकी जगह किसी को शामिल नहीं कर रहा है जिससे पैनल घटकर 10 अंपायरों का रह जायेगा। इस फैसले के बाद बचे हुए अंपायरों को पिछले सत्र से ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करनी होगी।
इस साल अप्रैल में सीनियर अंपायरों से खर्च कम करने के तरीके ढूंढने के लिये कहा गया था और उन्होंने संचालन संस्था से अपने समझौते पत्र को बदलने पर सहमति जतायी थी। सीए के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच ने अंपायरों का आभार जताते हुए कहा कि संख्या कम करने का फैसला आपसी रजामंदी से हुआ।
रोच ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "जब हमें इस साल 25 प्रतिशत बचत करने की स्थिति का सामना करना पड़ा, तो अंपायरों के समूह ने स्वेच्छा से इस चर्चा में हिस्सा लिया रहे और कहा, 'हम यहां मदद करने के लिए आए हैं।"
रोच ने कहा, "बहुत जल्दी (हम) ही उस एमओयू में कुछ कटौती करने में सफल रहे। अंपायरों के पास इस इस डील के तहत ना कहने का अधिकार था, लेकिन वे आगे आए और कहा कि वे मदद करने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने कहा, "हम उस नेतृत्व समूह और पूरे अंपायरिंग समूह ... का बहुत ही शुक्रिया अदा करते हैं, जो सहायता करने के मकदस से आए आए। ये उन लोगों का एक शानदार समूह हैं, जो दिल से खेल की भलाई चाहते हैं।" ऑस्ट्रेलिया के अंपायरों का प्रतिनिधित्व तीन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाता है जो प्रत्येक वर्ष चुने जाते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का 2020-21 नेशनल अंपायर पैनल: जेरार्ड एबूड, डैरेन क्लोज, शॉन क्रेग, ग्रेग डेविडसन, फिल गिलेस्पी, माइक ग्राहम-स्मिथ, डोनोवन कोच, सैम नोगाज्स्की, टोनी वाइल्ड्स, पॉल विल्सन।