Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना वायरस महामारी के चलते महिला क्रिकेट 2 साल पीछे चला जाएगा : मिताली राज

कोरोना वायरस महामारी के चलते महिला क्रिकेट 2 साल पीछे चला जाएगा : मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज कप्तान मिताली राज का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते क्रिकेट ठप्प होने से महिला क्रिकेट के विकास को कम से कम 2 साल पीछे कर दिया है।

Reported by: Bhasha
Published : July 09, 2020 21:13 IST
कोरोना वायरस महामारी...
Image Source : GETTY IMAGES कोरोना वायरस महामारी के चलते महिला क्रिकेट 2 साल पीछे चला जाएगा : मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज कप्तान मिताली राज का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते क्रिकेट ठप्प होने से महिला क्रिकेट के विकास को कम से कम 2 साल पीछे कर दिया है।

भारतीय महिला वनडे टीम कप्तान और 50-ओवर फॉर्मेट में दुनिया की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी ने कहा कि एक पूर्ण महिला आईपीएल अभी भी कम से कम तीन साल दूर है, हालांकि चैलेंजर सीरीज के लिए एक चौथी टीम को जोड़ा जा सकता है।

मिताली ने एक वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘दुर्भाग्य से महिला क्रिकेट इस महामारी के कारण दो साल पीछे चला जायेगा क्योंकि भारत की विश्व कप 2017 और विश्व टी20 2020 में सफलता से जो लय बनी थी, वह बेकार चली गयी।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने महिला राष्ट्रीय टीम के लिये कैलेंडर के संबंध में बीसीसीआई अधिकारियों से बातचीत की थी। 37 साल की इस खिलाड़ी ने कहा,‘‘हालांकि हमने बीसीसीआई से भारतीय महिला टीम के लिये निश्चित कैलेंडर बनाने पर चर्चा की थी ताकि प्रशसंक टीम के लिये नियमित तौर पर उत्साहवर्धन करते रहें।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘योजना निश्चित रूप से बाधित हुई है, लेकिन हमें भरोसा है कि हम तेजी से इसे बना सकते हैं। मुझे लगता है कि महिलाओं का पूर्ण आईपीएल अब भी दो-तीन साल दूर है लेकिन हम निश्चित रूप से महिला चैलेंज टूर्नामेंट में चौथी टीम शामिल करना चाहेंगे जो आईपीएल के साथ साथ खेला जाता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement