Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Covid-19 : अगर पूरे सीजन नहीं हुआ क्रिकेट तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को होगा 38 करोड़ पाउंड का नुकसान

Covid-19 : अगर पूरे सीजन नहीं हुआ क्रिकेट तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को होगा 38 करोड़ पाउंड का नुकसान

अगर पूरे सीजन क्रिकेट नहीं हो पता है तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी ) का मानना है कि उसे 38 करोड़ पाउंड का नुकसान होगा।

Reported by: Bhasha
Published : May 05, 2020 06:42 pm IST, Updated : May 05, 2020 06:42 pm IST
Cricket Match- India TV Hindi
Image Source : GETTY Cricket Match

कोरोना महामारी के कारण अगर पूरे सीजन क्रिकेट नहीं हो पता है तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी ) का मानना है कि उसे 38 करोड़ पाउंड का नुकसान होगा। इस अनुमानित नुकसान का आकलन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को ध्यान में रख कर किया गया है।

ईसीबी ने पिछले हफ्ते जुलाई तक काउंटी सत्र को निलंबित कर दिया था। हैरिसन ने ‘क्रिकेटर डॉट कॉम’ से कहा, ‘‘ हमने सबसे बुरी स्थिति का अनुमान लगाया है जिसमें इस साल कोई क्रिकेट नहीं होने की तुलना में हमें 38 करोड़ पाउंड का नुकसान होगा। इस दौरान क्रिकेट के 800 दिनों (घरेलू और राष्ट्रीय टीम के मैचों को मिलाकर) के खेल का नुकसान होगा। ’’

ये भी पढ़ें - गेंद को चमकाने के लिए लार-पसीने की नहीं होगी जरूरत, ‘वैक्स फ़ॉर्मूला’ बना रही है कूकाबुरा

उन्होंने कहा, ‘‘ इस स्थिति से निपटना क्रिकेट में यह हमारे लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती होगी। ईसीबी पहले ही 18 काउंटी टीमों के लिए 6.1 करोड़ पाउंड के राहत पैकेज की घोषणा कर चुका है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement