भारत और काउंटी सेलेक्ट इलेवन के बीच तीन दिवसीय वॉर्म-अप मैच का आज पहला दिन खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे आज के मुकाबले में नजर नहीं आए। इसी के साथ भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान और ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर खेल रहे हैं लेकिन वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
आपको बता दें कि आज मैदान पर एक अनोखी चीज देखने को मिली। आवेश खान और वॉशिंग्टन सुंदर काउंटी सेलेक्ट इलेवन की ओर से खेलते नजर आए।
इसके पीछे का कारण बीसीसीआई ने बताया है। बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से दरख्वास्त की थी कि वे दो भारतीय खिलाड़ियों को काउंटी सेलेक्ट इलेवन की ओर से खेलने की अनुमति दे दें। ईसीबी ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उनके खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव केस के संपर्क में आने के कारण खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे।
दीपक चाहर ने शोएब अख्तर के अंदाज में मनाया विकेट का जश्न, वायरल हुआ वीडियो
जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ईसीबी को वॉशिंग्टन सुंदर और आवेश खान के रूप में दो खिलाड़ी दे दिए।