Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तीन देशों के खिलाफ T20 सीरीज को देखते हुए कॉट्रेल और हेटमायर विंडीज टीम में शामिल

तीन देशों के खिलाफ T20 सीरीज को देखते हुए कॉट्रेल और हेटमायर विंडीज टीम में शामिल

शेल्डन कॉट्रेल, सिमरन हेटमायर और आंद्रे रसेल को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ होने वाली लगातार T20 सीरीज को देखते हुए 18 सदस्यीय विंडीज टीम में शामिल किया गया।

Reported by: IANS
Published : May 20, 2021 09:11 am IST, Updated : May 20, 2021 11:26 am IST
तीन देशों के खिलाफ T20...- India TV Hindi
Image Source : GETTY तीन देशों के खिलाफ T20 सीरीज को देखते हुए कॉट्रेल और हेटमायर विंडीज टीम में शामिल

सेंट जॉन्स| वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, सिमरन हेटमायर और ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ होने वाली लगातार T20 सीरीज को देखते हुए 18 सदस्यीय विंडीज टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयन पैनल ने कहा कि टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को लिया गया है जो मार्च में श्रीलंका के खिलाफ हुई T20 सीरीज में शामिल थे।

प्रारंभिक टीम सेंट लुसिया में क्वारंटीन में रहेगी और वहीं ट्रेनिंग करेगी। विंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 जून से टी20 सीरीज होगी। हर सीरीज के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा की जाएगी।

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा, "आने वाली टी20 सीरीज इस साल होने वाले टी20 सीरीज के लिए महत्वपूर्ण है। हमने मजबूत टीम चुनी है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं।"

उन्होंने कहा, "हम उस जगह है जहां हमें पहचानना है कि विश्व कप के लिए किन खिलाड़ियों को संभावित टीम में शामिल करना है। हम चाहते हैं कि आने वाले मुकाबलों से हम टी20 विश्व कप के लिए वातावरण तैयार करें।" विंडीज की टीम टी20 विश्व कप की गत विजेता है। विंडीज ने 2012 में भी इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

विंडीज की टीम इस प्रकार है :

कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, जैसन होल्डर, अकिल हुसैन, एविन लुइस, ओबेद मकॉय, आंद्रे रसेल, लेंडिल सिमंस, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस और हेडन वाल्श जूनियर।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement