Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना वायरस महामारी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में किया गया लोकल क्रिकेट मैच का आयोजन

कोरोना वायरस महामारी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में किया गया लोकल क्रिकेट मैच का आयोजन

देश की राजधानी दिल्ली में लगभग दो महीने बाद एक बार फिर से क्रिकेट मैच का आयोजन किया। यह एक लोकल क्रिकेट मैच था। यह मुकाबला चैंपियंस क्रिकेट क्लब बहादुरगढ़ और चैंपियंस क्रिकेट क्लब नजफगढ़ के बीच हुआ।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 24, 2020 10:57 IST
the union ministry of home affairs, najafgarh ground, MHA, International cricket council, Cricket, D- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Cricket

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में खेल आयोजन बंद पड़े हुए हैं। हालांकि चौथे लॉकडाउन के बाद सरकार ने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम को खोलने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में लगभग दो महीने बाद एक बार फिर से क्रिकेट मैच का आयोजन किया। यह एक लोकल क्रिकेट मैच था। यह मुकाबला चैंपियंस क्रिकेट क्लब बहादुरगढ़ और चैंपियंस क्रिकेट क्लब नजफगढ़ के बीच हुआ। दोनों ही टीमों बीच यह मैच 40-40 ओवर खेला गया।

इस मैच के बारे में ग्राउंड के ओनर राजेश गुलिया ने बताया, ''हमने अपने नजफगढ़ वाले ग्राउंड पर मैच को शुरू किया है। यह एक अंडर 19 मैच था। इस मैच के आयोजन से पहले हमने पुलिस प्रशासन से पूरी तरह से मंजूरी ली और सुरक्षा के सभी मापदंण्डों का पालन किया है।''

यह भी पढ़ें-  पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज समेत 36 जरूरतमंद क्रिकेटरों की ICA करेगा मदद

उन्होंने कहा, ''हमने सुरक्षा के सभी जरूरी नियमों का पालन किया जिसमें हैंड सैनेटाइज करना और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया। इसके अलावा मैच के दौरान दर्शकों मोजूद नहीं रहेंगे। वहीं हमने खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी मैदान पर आने की अनुमति नहीं दी है। इसके अलावा हमने खिलाड़ियों को यह साफ निर्देश दिया कि विकेट लेने के बाद वह जश्न भी नहीं मनाएंगे।''

इसके अलावा राजेश गुलिया ने बताया कि हमारे तीन कोच हैं जो सभी टीमों का मार्ग दर्शन करेंगे और बताएंगे कि कोरोना संक्रमण से दूर रहकर कैसे क्रिकेट को खेला जा सकता है।

उन्होंने कहा, ''हमारे पास तीन कोच हैं जो पूरी तरह से खिलाड़ियों की निगरानी करेंगे और दिशा निर्देश देंगे। इस बीच हमने खिलाड़ियों को यह बताया है कि गेंद पर वह लार का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके साथ सभी खिलाड़ियों को पानी की अलग बोतल दी गई है जिससे कि संक्रमण के जोखिम से बचे रहे।''

यह भी पढ़ें- बिना अनुमति शार्दुल ठाकुर के ट्रेनिंग शुरू करने से नाराज बीसीसीआई - रिपोर्ट

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने 17 मई को देश में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्टेडियम खोलने की मंजूरी दी थी जिससे कि एथलीट और खिलाड़ी कम से कम ट्रेनिंग कर सके। इसके साथ ही मंत्रालय ने यह आदेश भी जारी किए थे सुरक्षा के मानकों से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए और खेल आयोजन स्थल पर दर्शकों की किसी भी तरह से मौजूदगी नहीं रहनी चाहिए।

इसके अलावा आईसीसी ने भी क्रिकेट मैच को लेकर खिलाड़ियों को कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि वह गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं करेंगे और साथ ही अंपयार को भी मैच के दौरान ग्लव्स पहने का निर्देश दिया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement