Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Coronavirus Impact : स्टैंड से खिलाड़ी खुद ला रहे हैं गेंद और ना ही मिला रहे हाथ, कोरोना वायरस प्रकोप के बाद बदली क्रिकेट की तस्वीर

Coronavirus Impact : स्टैंड से खिलाड़ी खुद ला रहे हैं गेंद और ना ही मिला रहे हाथ, कोरोना वायरस प्रकोप के बाद बदली क्रिकेट की तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था जो कि बंद दरवाजों में हुआ और इस मैच में कई अनूठी चीजें देखने को मिली-

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 13, 2020 18:48 IST
Coronavirus Impact Players from the stand are not bringing the ball to themselves, nor are their han- India TV Hindi
Image Source : TWITTER : @CRICKETCOMAU Coronavirus Impact Players from the stand are not bringing the ball to themselves, nor are their hands shaking, the picture of cricket changed after

कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरा खेल जगत आ चुका है। कुछ टूर्नामेंट इसके प्रकोप की वजह से रद्द हो चुके है तो टोकिया ओलंपिक 2020 और आईपीएल जैसे कुछ बड़े टूर्नामेंटों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भी कोरोना का असर पड़ा है और अब लगभग सभी देशों ने मैच बंद दरवाजों में यानी कि स्टेडियम में बिना फैन की मौजूदगी में आयोजन करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था जो कि बंद दरवाजों में हुआ और इस मैच में कई अनूठी चीजें देखने को मिली-

टॉस के बाद कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। आमतौर पर कप्तान टॉस जीतने के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन इस मुकाबले में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केन विलियमसन और एरॉन फिंच ने हाथ नहीं मिलाए। इन दोनों ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए फीस्ट बम और कोहनी का इस्तेमाल किया।

स्टैंड से खिलाड़ी खुद उठा रहे थे गेंद

कोरोना वायरस के कारण बंद दरवाजे में खेले जा रहे इस मैच में खिलाड़ियों को स्टैंड में जाकर खुद ही गेंद लानी पड़ रही है। जी हां, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वें ओवर में जब एरॉन फिंच ने छक्का लगाया तो देखने को मिला कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लॉकी फर्ग्युसन स्टैंस से गेंद को वापस ला रहे थे।

विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन का बदला अंदाज

विकेट लेने के बाद भी खिलाड़ी खुशी से एक दूसरे से हाथ मिलाते नहीं दिखे। उस दौरान भी सभी खिलाड़ी या दो एक दूसरे से कोहनियां छूते दिखाई दे रहे थे या फिर फिस्ट बम का इस्तेमाल कर रहे थे। मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद यह नजारा देखने को मिला।

सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 258 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 41 ओवर में 187 रनों पर ढेर हो गई। मैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाने की बजाय फीस्ट बम और एल्बो बम से एक दूसरे का अभिवादन करते नजर आए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement