कोलकाता| बंगाल क्रिेकेट संघ (कैब) के पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस को रोकने में मदद करने के लिये पश्चिम बंगाल आपात राहत कोष के लिये गुरुवार को चार लाख रुपये जुटाये। कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बुधवार को निजी तौर पर पांच लाख रुपये दिये थे जबकि संघ ने 25 लाख रुपये का योगदान दिया था। .
कैब के सचिव स्नेहाशीष गांगुली, उपाध्यक्ष नरेश ओझा, संयुक्त सचिव देबब्रत दास और उससे मान्यता प्राप्त दक्षिण उपनगरीय क्लब में से प्रत्येक ने एक एक लाख रुपये का सहयोग दिया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई और पूर्व क्रिकेटर स्नेहाशीष ने कहा, ‘‘हमें इस महामारी से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ना होगा। मैंने अपनी तरफ से एक लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है।’’
उन्होंने आगे कहा कि साल्ट लेक स्टेडियम स्थित उनकी अकादमी ‘’22 यार्ड्स’ भी 50 हजार रुपये का योगदान देगी।