Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना वायरस : बंगाल क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने चार लाख रुपये जुटाए

कोरोना वायरस : बंगाल क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने चार लाख रुपये जुटाए

कैब के सचिव स्नेहाशीष गांगुली, उपाध्यक्ष नरेश ओझा, संयुक्त सचिव देबब्रत दास और उससे मान्यता प्राप्त दक्षिण उपनगरीय क्लब में से प्रत्येक ने एक एक लाख रुपये का सहयोग दिया है।

Reported by: Bhasha
Published : March 26, 2020 21:51 IST
Cricket Association Of Bengal
Image Source : @CABCRICKET Cricket Association Of Bengal

कोलकाता| बंगाल क्रिेकेट संघ (कैब) के पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस को रोकने में मदद करने के लिये पश्चिम बंगाल आपात राहत कोष के लिये गुरुवार को चार लाख रुपये जुटाये। कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बुधवार को निजी तौर पर पांच लाख रुपये दिये थे जबकि संघ ने 25 लाख रुपये का योगदान दिया था। .

कैब के सचिव स्नेहाशीष गांगुली, उपाध्यक्ष नरेश ओझा, संयुक्त सचिव देबब्रत दास और उससे मान्यता प्राप्त दक्षिण उपनगरीय क्लब में से प्रत्येक ने एक एक लाख रुपये का सहयोग दिया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई और पूर्व क्रिकेटर स्नेहाशीष ने कहा, ‘‘हमें इस महामारी से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ना होगा। मैंने अपनी तरफ से एक लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है।’’

उन्होंने आगे कहा कि साल्ट लेक स्टेडियम स्थित उनकी अकादमी ‘’22 यार्ड्स’ भी 50 हजार रुपये का योगदान देगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement