Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना वायरस : दक्षिण अफ्रीका ने दो महीने के लिये सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स किए रद्द

कोरोना वायरस : दक्षिण अफ्रीका ने दो महीने के लिये सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स किए रद्द

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल राम्फोसा ने रविवार को आपात स्थिति घोषित की थी जिसके बाद सीएसए ने भी देश में वायरस को फैलने से रोकने के लिये सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां निलंबित कर दी। 

Reported by: Bhasha
Published : March 16, 2020 21:32 IST
South Africa Team
Image Source : GETTY South Africa Team

जोहानिसबर्ग| विश्व भर में कोविड-19 के कहर को देखते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को देश में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को दो महीने के लिये स्थगित कर दिया। 

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल राम्फोसा ने रविवार को आपात स्थिति घोषित की थी जिसके बाद सीएसए ने भी देश में वायरस को फैलने से रोकने के लिये सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां निलंबित कर दी। 

सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने देश में अगले 60 दिन तक सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को बंद करने का फैसला किया है। इनमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट, सभी अर्ध पेशेवर और प्रांतीय क्रिकेट के साथ ही सभी तरह की जूनियर और एमेच्योर क्रिकेट शामिल है। ’’ 

विश्व भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6000 से अधिक हो गयी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1,60,000 को पार कर चुकी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement