Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े खिलाड़ियों समेत 128 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, जानिए क्या आया रिजल्ट

पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े खिलाड़ियों समेत 128 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, जानिए क्या आया रिजल्ट

कोरोना वायरस की वजह से ही पीएसएल के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल को फिलहाल के लिए रद्द करना पड़ा था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 19, 2020 14:09 IST
Pakistan Cricket Board- India TV Hindi
Image Source : PCB Pakistan Cricket Board

कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) ने अपनी पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ समेत 128 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया। जिसकी रिपोर्ट में सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं।

हलांकि कोरोना वायरस की वजह से ही पीएसएल के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल को फिलहाल के लिए रद्द करना पड़ा था। पीसीबी ने मंगलवार (17 मार्च) को पीएसएल से जुड़े खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, मैच अधिकारियों, प्रसारणकर्ताओं और टीम मालिकों का कोरोना वायरस (COVID-19) टेस्ट कराया था।

इतना ही नहीं पीसीबी द्वारा एक विज्ञप्ति भी जारी कि गई है। जिसके मुताबिक, 16 मार्च को मुल्तान सुल्तांस टीम द्वारा कराए गए 17 कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम वखान ने कहा, “ये पीएसएल और पीसीबी की अखंडता और विश्वसनीयता के लिए बहुत महत्वपूर्ण था कि सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, ब्रॉडकास्टर्स और मैच अधिकारी, जिन्होंने टूर्नामेंट के अंत तक रुकने का फैसला किया था, उनका COVID-19 का टेस्ट निगेटिव आया है।“

पीसीबी ने आगे कहा, “वह इन नतीजो से खुश है कि अब ये खिलाड़ी और अधिकारी अपने घर जा सकेंगे और परिवार से मिल सकेंगे। बोर्ड ने कहा कि वह इसके बाद भी इस घातक वायरस से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाना जारी रखेगा। पीसीबी ने बताया है कि बचे हुए 25 विदेशी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और मैच अधिकारी अपने घर लौट चुके हैं।“

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement