पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावपिंडी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और आबिद अली ने पारी की शुरुआत लेकिन आबिद महज 21 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद एक छोर से इमाम उल हक ने पारी को संभाले रखा। इमाम अच्छी लय में लग थे और उनके बल्ले से बेहतरीन शॉट निकल रहा था लेकिन दूसरे विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए हारिस सोहेल के साथ विकेट के बीच दौड़ में तालमेल की ऐसी गड़बड़ी हुई कि इमाम 58 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए।
क्रिकेट में रन आउट होना खेल का एक हिस्सा है लेकिन इमाम जिस तरह से आउट हुए उस पर अंपायर को फैसला करने में कम से कम पांच मिनट से भी अधिक समय लग गया।
दरअसल इमाम ने पारी के 26 ओवर की चौथी गेंद पर गेंदबाज सिकंदर रजा के खिलाफ एक सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे। इमाम ने शॉट खेलते ही दूसरे छोर पर रन की मांग की लेकिन क्रिज से बाहर निकले के बाद इमाम वापस हो गए लेकिन तबतक हारिस सोहेल दूसरी तरफ पहुंच चुके थे।
हालांकि इस दौरान दिक्कत यह हुई कि दोनों बल्लेबाज एक ही समय पर अपना बल्ला क्रिज के अंदर किया। ऐसे में मैदानी अंपायर के साथ टीवी अंपायर के सामने उलझन पैदा हो गई कि किसे आउट दिया जाए।
लगभग पांच मिनट लंबे इंतजार के बाद इमाम उल हक को आउट करार दिया गया और वह निराश होकर पवेलियन लौटे। क्रिकेट के खेल में अक्सर ऐसा होता है कि दोनों ही बल्लेबाज रन लेते समय एक ही छोर पर पहुंच जाते हैं लेकिन इमाम उल हक और हारिस सोहेल के मामले में जो हुआ ऐसा कम ही देखा जाता है। हालांकि आउट होने तक इमाम ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए थे।
वहीं पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच एक नवंबर को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।