टीम इंडिया अपने सभी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है। ऐसे में वहाँ सभी खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग में काफी पसीना बहा रहे हैं। जिसके बारे में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने माना कि विराट कोहली के साथ खिलाड़ियों का मैदान में वापस आना और ट्रेनिंग करना काफी शानदार है।
रवि शास्त्री ने ट्विटर पर हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और शार्दुल ठाकुर के साथ तस्वीर पोस्ट की। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "एक बार फिर मैदान में दोबारा हार्दिक, धवन और शार्दुल सहित टीम के साथ ट्रेनिंग करना काफी शानदार लग रहा है।"
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें शमी और सिराज अलग-अलग बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते दिख रहे है। बीसीसीआई ने इस वीडियो के साथ लिखा,‘‘गुरु और उनका शिष्य! जब मोहम्मद शमी और सिराज ने भारतीय टीम के नेट्स (अभ्यास) पर एक साथ गेंदबाजी की वो भी तेज और सटीक।’’
ये भी पढ़ें - कुपोषित बच्चों की मदद करने के मकसद से कप्तान विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला
बता दें कि कप्तान कोहली 17 दिसंबर से एडीलेड में खेले जाने वाले शुरूआती टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आयेंगे। जबकि उससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 - 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला वनडे मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि उसके बाद 4 मैचों की लम्बी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।