कोरोनावायरस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। इस बीमारी के कारण आईपीएल समेत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट या तो स्थगित किए गए हैं या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। जिस तरह यह बीमारी अपना प्रकोप दिखा रही है उसे देखकर लग नहीं रहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्वकप भी तय समय पर हो पाए।
ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के धकाड़ बल्लेबाज क्रिस लिन का भी यही मानना है कि इस साल टी20 विश्वकप का आयोजन नहीं होना चाहिए। लिन ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मेहमान टीमों के लिए चीजों का इंतजाम करना बुरे सपने की तरह होगा।
लिन ने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरा निजी नजरिया है कि नहीं (टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होना चाहिए)।’’ टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस प्रतियोगिता के लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
ये भी पढ़ें - रामनरेश सरवन पर बरसे क्रिस गेल, बताया कोरोना वायरस से भी खतरनाक
लिन ने कहा,‘‘बेशक हम प्रार्थना कर रहे हैं कि इसका आयोजन हो लेकिन हमें उसका सामना करना होगा जो हमारे सामने होगा।’’
लिन ने इसके बाद उन चुनौतियों का जिक्र किया जिनका सामना आयोजकों को टूर्नामेंट का आयोजन करने की स्थिति में करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भरे से यहां टीमों को बुलाना बुरे सपने की तरह हो सकता है। होटल, यात्रा, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हफ्तों तक टीमों को होटल में रखना, ये चीजें काफी मुश्किल हो सकती हैं।’’
ये भी पढ़ें - 2011 वर्ल्ड कप में सचिन को आउट न कर पाने का इस गेंदबाज को आज भी है मलाल
इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर लिन ने कहा,‘‘किसी को भी वेतन में कटौती पसंद नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि खेल की बेहतरी के लिए आपको वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा।’’
(With PTI Inputs)