पिछले कुछ समय से दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला शांत पड़ा है। गेल रनों के सूखे से गुजर रहे हैं और बड़ी पारियां नहीं खेल सके हैं। ऐसे में गेल के भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे है और वो आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने क्रिस गेल का बचाव करते हुए कहा है कि जो आलोचक ये सुझाव दे रहे हैं कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है उन्हें एक बार फिर से सोच लेना चाहिए।
लॉ ने कहा कि गेल के पास अभी वेस्टइंडीज को देने के लिए काफी कुछ है। लॉ ने कहा, ‘भले ही फिलहाल ऐसा नहीं लग रहा लेकिन गेल में अब भी काफी क्रिकेट बची है। वो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और इसके लिए आक्रमण का कमजोर होना जरूरी नहीं है। वो एक सीरीज में नहीं चल पाया लेकिन इसके पीछे वनडे सीरीज में उनका बीमार होना और टी20 में उन्हें ठीक तरह की शुरुआत नहीं मिल पाना कारण है। गेल काफी समय से खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है। आपको याद दिला दूं कि हाल ही में इंग्लैंड में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था।’
आपको बता दें कि गेल के लिए न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इस दौरे पर गेल बुरी तरह फ्लॉप रहे और अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा सके। गेल पहले वनडे सीरीज और पिर टी20 सीरीज में रनों के लिए तरसते नजर आए। गेल के रन ना बना पाने के बाद आलोचकों ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया और उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि लॉ के बचाव के बाद गेल को कुछ राहत जरूर मिली होगा।