Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 4 साल बाद ऐसी धमाकेदार पारी खेलकर क्रिस गेल ने लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी, आइए डालते हैं एक नजर

4 साल बाद ऐसी धमाकेदार पारी खेलकर क्रिस गेल ने लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी, आइए डालते हैं एक नजर

क्रिस गेल ने 162 रनों की अपनी इस पारी में 14 गगन चुंबी छक्के लगाए इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 छक्के भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Published on: February 28, 2019 13:02 IST
Chris Gayle- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Chris Gayle

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में 5 वनडे मैच की सीरीज का चौथा मैच खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 29 रनों से जीत सीरीज में भले ही 2-1 की बढ़त बना ली हो, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बरसने वाले क्रिस गेल खूब चमके और उन्होंने 97 गेंदों पर 11 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली। क्रिस गेल ने 4 साल बाद 150 से अधिक रन की पारी खेली है। इससे पहले वर्ल्ड कप 2015 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे।

गेल ने अपनी इस लाजवाब पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए, आइए डालते हैं उन पर एक नजर-

इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने गेल-

क्रिस गेल ने 162 रनों की अपनी इस पारी में 14 गगन चुंबी छक्के लगाए इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 छक्के भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गेल से पीछे शाहिद अफरीदी है जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 476 छक्के हैं। गेल ने वनडे में 305, टी20 में 103 और टेस्ट मैच में 98 छक्के लगाए हैं।

वेस्टइंडीज के लिए दूसरे 10 हजारी बने गेल-

ब्रेयान लारा के बाद क्रिस गेल अब वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अपनी इस पारी से पहले गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 281 वनडे मैचों में 9857 रन बनाए थे, लेकिन अब उन्होंने इसमें 162 रन और जोड़ दिए हैं। गेल के नाम अब वनडे क्रिकेट में 10019 रन हो गए हैं। 

गेल ने की डि विलियर्स और संगाकारा की बराबरी

गेल ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे करियर का अपना 25वां शतक जड़ा और इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स और श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगाकार के शतकों की बराबरी की। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के नाम भी वनडे क्रिकेट में 25-25 शतक हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों की सूची में सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement