Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO : टी10 लीग में क्रिस गेल ने 12 गेंदों पर जड़ा तूफानी अर्धशतक, 22 गेंदों पर खेलनी इतने रन की नाबाद पारी

VIDEO : टी10 लीग में क्रिस गेल ने 12 गेंदों पर जड़ा तूफानी अर्धशतक, 22 गेंदों पर खेलनी इतने रन की नाबाद पारी

गेल की 22 गेंदों पर नजर डालें तो पहली दो गेंद खाली करने के बाद उन्होंने 4, 4, 4, 6, 6, 6, 6, 4, 6, 4, 6, 1, 6, 6, 1, 4, 2, 1, 1, 6 बनाए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 04, 2021 16:29 IST
Chris Gayle hit a stormy half century in T10 league Watch video
Image Source : TWITTER/@T10LEAGUE Chris Gayle hit a stormy half century in T10 league Watch video

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का तूफान आज आबूधाबी टी10 लीग में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने मराठा अरेबियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में अफगानिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की बराबरी की। शहजाद ने 2018 में इतनी ही गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

ये भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी के लिये टी नटराजन तमिलनाडु टीम में

बात क्रिस गेल की पारी की करें तो पहली दो गेंदे खाली करने के बाद उन्होंने लगातार 11 बाउंड्री लगाई। 12 गेंदों पर जब उन्होंने अर्धशतक पूरा किया तो उनके नाम एक भी सिंगल रन नहीं था। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पूरे मैच के दौरान गेल ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए और 88 रन की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें - बाबर आजम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सूखी पिच की उम्मीद

गेल की 22 गेंदों पर नजर डालें तो पहली दो गेंद खाली करने के बाद उन्होंने 4, 4, 4, 6, 6, 6, 6, 4, 6, 4, 6, 1, 6, 6, 1, 4, 2, 1, 1, 6 बनाए थे।

ये भी पढ़ें - क्या ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा रद्द कर सकता था? माइकल वॉन ने पूछा सवाल

इस इनिंग से पहले गेल फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे थे, इससे पहले खेले चार मैचों में 4, 5, 9 और 2 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में उनके बल्ले ने आग उगली और नतीजा यह रहा कि मराठा अरेबियंस को हार का सामना करना पड़ा।

बात मुकाबलें की करें तो  मराठा अरेबियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए थे। अलीशान शराफू ने इस दौरान 23 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली थी। 

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबु धाबी ने क्रिस गेल की तूफानी पारी की मदद से 5.3 ओवर में 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement