कराची। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग के दो दो मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये स्वदेश रवाना हो गए। राशिद की टीम लाहौर कलंदर्स ने दोनों मैच जीते।
ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए आईपीएल से हटने को तैयार हैं मुस्ताफिजुर
उन्हें अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच आगामी श्रृंखला के लिये जाना पड़ा। वहीं गेल की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने दोनों मैच गंवा दिये। वेस्टइंडीज को श्रीलंका से श्रृंखला खेलनी है।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG 3rd Test : मोटेरा की नई पिच पर गुलाबी गेंद से दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे भारत-इंग्लैंड
राशिद ने कहा ,‘‘पीएसएल में पहली बार खेलने का अनुभव अच्छा था। उम्मीद है कि अगले साल फिर लौटूंगा।’’
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर विराट कोहली ने कह दी ये दिल छू लेने वाली बात
गेल ने कहा ,‘‘इस तरह से पीएसएल से जाना दुखद है क्योंकि मैं पूरा सत्र खेलना चाहता था। मैं अपने प्रशंसकों को अच्छे क्रिकेट का तोहफा देना चाहता था। कोरोना महामारी के इस दौर में मुझे खुशी है कि मैं उनके चेहरों पर मुस्कुराहट ला सका।’’
गेल की जगह दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी ने ली है।