Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान सुपर लीग छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं क्रिस गेल और राशिद खान! जानें क्या है वजह?

पाकिस्तान सुपर लीग छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं क्रिस गेल और राशिद खान! जानें क्या है वजह?

राशिद ने कहा ,‘‘पीएसएल में पहली बार खेलने का अनुभव अच्छा था। उम्मीद है कि अगले साल फिर लौटूंगा।’’   

Reported by: Bhasha
Published on: February 23, 2021 21:47 IST
Chris Gayle and Rashid Khan returning home Pakistan Super League- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@THEPSLT20 Chris Gayle and Rashid Khan returning home Pakistan Super League

कराची। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग के दो दो मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये स्वदेश रवाना हो गए। राशिद की टीम लाहौर कलंदर्स ने दोनों मैच जीते। 

ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए आईपीएल से हटने को तैयार हैं मुस्ताफिजुर

उन्हें अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच आगामी श्रृंखला के लिये जाना पड़ा। वहीं गेल की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने दोनों मैच गंवा दिये। वेस्टइंडीज को श्रीलंका से श्रृंखला खेलनी है। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG 3rd Test : मोटेरा की नई पिच पर गुलाबी गेंद से दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे भारत-इंग्लैंड

राशिद ने कहा ,‘‘पीएसएल में पहली बार खेलने का अनुभव अच्छा था। उम्मीद है कि अगले साल फिर लौटूंगा।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर विराट कोहली ने कह दी ये दिल छू लेने वाली बात

गेल ने कहा ,‘‘इस तरह से पीएसएल से जाना दुखद है क्योंकि मैं पूरा सत्र खेलना चाहता था। मैं अपने प्रशंसकों को अच्छे क्रिकेट का तोहफा देना चाहता था। कोरोना महामारी के इस दौर में मुझे खुशी है कि मैं उनके चेहरों पर मुस्कुराहट ला सका।’’ 

गेल की जगह दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी ने ली है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement