Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिस गेल और फाफ डु प्लेसिस LPL के खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल

क्रिस गेल और फाफ डु प्लेसिस LPL के खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल

एलपीएल का आयोजन पांच से 23 दिसंबर तक किया जाएगा। फ्रेंचाइजी द्वारा चुने गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं:   

Reported by: Bhasha
Published : November 10, 2021 18:12 IST
Chris Gayle and Faf du Plessis included in LPL player draft
Image Source : IPLT20.COM Chris Gayle and Faf du Plessis included in LPL player draft

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस उन स्टार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के ‘खिलाड़ी ड्राफ्ट’ में चुना गया। मंगलवार को 300 विदेशी और 300 श्रीलंकाई क्रिकेटरों सहित कुल 600 खिलाड़ी ‘खिलाड़ी ड्राफ्ट’ का हिस्सा थे जिसका आनलाइन आयोजन किया किया। इसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमों और श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पांच फ्रेंचाइजी कोलंबो स्टार्स, दाम्बुला जाइंट्स, गॉल ग्लेडिएटर्स, जाफना किंग्स और कैंडी वारियर्स ने अपनी टीमों का चयन किया। 

एलपीएल का आयोजन पांच से 23 दिसंबर तक किया जाएगा। फ्रेंचाइजी द्वारा चुने गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं: 

कोलंबो स्टार्स: क्रिस गेल, दुष्मंता चमीरा, अहमद शहजाद, दिलशान मुनावीरा, मोहम्मद इरफान, अल अमीन हुसैन, तास्किन अहमद, पाथुम निसंका सिल्वा, लक्षण संदाकन, सेकुगे प्रसन्ना, मनप्रीत सिंह, गिहान रूपसिंघे, लाहिरू गमागे, टीएम संपत, नुवानिदु फर्नांडो जेहान कीथ जियोन डेनियल, मालिंदु मदुरंगा, नलिन प्रियदर्शन, हसन डुमिंडु रणसिंघे और कनगरथिनम काबिलराज। 

दांबुला जाइंट्स: इमरान ताहिर, दासुन शनाका, रिली रोसेयु, चमिका करुणारत्ने, सोहेब मकसूद, ओडियन स्मिथ, जोश लिटिल, निरोशन डिकवेला, नुवान प्रदीप, रमेश मेंडिस, नजीबुल्लाह जादरान, थारिन्दु रत्नायके, लाहिरु उदारा इगलगामेज, सचा डि एलविस सेनेवीरात्ने, मुदित लक्षण, कलाना परेरा, सचित जयतिलके, मदुशन रविचंद्रकुमार, जेनिथ लियानागे और चामिकारा एदिरिसिंघे। 

गॉल ग्लेडिएटर्स: मोहम्मद हफीज, इसुरु उदाना, तबरेज शम्सी, कुसाल मेंडिस, मोहम्मद आमिर, समित पटेल, सरफराज अहमद, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, धनंजय लक्षण, अनवर अली, डीएच आशान पुलिना थरंगा, नुवान तुषारा, लाहिरु मदुशंका, दिलशान मदुशंका, आशियान डेनियल, केविन कोथिगोडा, मोहम्मद शमाज, सुमिंदा लक्षण और एंजेलो जयसिंघे। 

जाफना किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, तिसारा परेरा, वहाब रियाज, वानिन्दु हसारंगा, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, रहमानुल्ला गुरबाज, अविष्का फर्नांडो, उपुल थरंगा, चतुरंगा डि सिल्वा, जेडन सील्स, सुरंगा लकमल, आशेन बंडारा, महेश थेकशाना, चामिका गुणशेखरा, विजयकांत व्यासकंठ, थेवेन्दीराम दिनोशन, आशान रंदिका, रत्नराज थेनुरादन और विजेसुरिया अर्चिगे कृष्ण संजुला। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement