Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सर्जरी के बाद स्थिर है क्रिस केयर्न्‍स की हालत, तबीयत में हो रही है सुधार

सर्जरी के बाद स्थिर है क्रिस केयर्न्‍स की हालत, तबीयत में हो रही है सुधार

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 51 वर्षीय केयर्न्‍स पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में तबीयत बिगड़ने के बाद गिर पड़े थे।

Edited by: IANS
Published : August 11, 2021 12:05 IST
Chris Cairns, cricket news, latest updates, New Zealand, Sydney, Lance Cairns
Image Source : GETTY Chris Cairns

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केयर्न्‍स की स्थिति सर्जरी के बाद स्थिर है। केयर्न्‍स तबीयत खराब होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में गिर पड़े थे और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीवन रक्षा प्रणाली पर थे।

न्यूजहब के स्पोटर्स प्रिसेंटेटर एंड्रयू गोउरडी ने ट्वीट कर कहा, "सिडनी के सेंट विनसेंट अस्पताल में ट्रांस्फर करने से पहले केयर्न्‍स की स्थिति में सुधार हुआ। उनकी सर्जरी हुई है। केयर्न्‍स की स्थिति गंभीर है लेकिन वह स्थिर हैं और आईसीयू में हैं।"

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : स्टूर्अट ब्रॉर्ड और शार्दुल ठाकुर हुए चोटिल, मार्क वुड और ईशांत को मिल सकता है मौका

इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था, "इस बारे में अफवाह फैली है कि केयर्न्‍स को दिल के प्रत्यारोपण की जरूरत है, यह सच नहीं है। प्रत्यारोपण संभव है लेकिन सर्जन देखेंगे कि उनका दिल किस तरह काम कर रहा है।"

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 51 वर्षीय केयर्न्‍स पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में तबीयत बिगड़ने के बाद गिर पड़े थे। केयर्न्‍स को कैनबरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें- On This day : टेस्ट क्रिकेट में शेन वार्न ने हासिल किया था अपना 600वां विकेट, बनाया था यह रिकॉर्ड

केयर्न्‍स न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक महान खिलाड़ियों में एक पूर्व खिलाड़ी लांस केयर्न्‍स के पुत्र हैं, जो अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर थे।

केयर्न्‍स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से 2006 तक कुल 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी 20 मैच खेले हैं। वह फिलहाल स्काई स्पोर्ट में कमेंटेटर हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement