Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी और सलमान भाई में से एक को चुनना मतलब ‘मम्मी और पापा’ में चुनना - केदार जाधव

धोनी और सलमान भाई में से एक को चुनना मतलब ‘मम्मी और पापा’ में चुनना - केदार जाधव

केदार ने चेन्नई सुपरकिंग्स की इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान गुरूवार को कहा, ‘‘हर किसी उभरते हुए क्रिकेटर की तरह सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श थे।"

Reported by: Bhasha
Published on: April 16, 2020 23:34 IST
Kedar Jadhav and Salman Khan- India TV Hindi
Image Source : KEDAR JADHAV INSTAGRAM Kedar Jadhav and Salman Khan

चेन्नई| भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव के लिये महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान में किसी एक को चुनना मतलब ‘मां और पापा’ में से चुनने जैसा है। इस आल राउंडर ने हालांकि स्पष्ट किया कि पूर्व कप्तान से मिले सहयोग की वजह से वह भारत के लिये इतने मैच खेल सके।

केदार ने चेन्नई सुपरकिंग्स की इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान गुरूवार को कहा, ‘‘हर किसी उभरते हुए क्रिकेटर की तरह सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श थे। मुझे पछतावा है कि मैं उनकी तरह नहीं खेल सका। लेकिन जब पसंदीदा क्रिकेटर की बात आती है तो वह धोनी ही हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं माही भाई से मिला था तो मुझे लगा कि वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और वह काफी सख्त होंगे। लेकिन उनसे मिलने के बाद मुझे पसंदीदा क्रिकेटर के लिये उनके अलावा कोई और नहीं दिखता। ’’

केदार ने भारत के लिये 2014 में अपना वनडे पदार्पण किया था, तब से उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतकों से 1389 रन जुटाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भले ही आठ या 10 वनडे खेले हों लेकिन माही भाई ने मेरा पूरा समर्थन किया। जब भी मैं उन्हें देखता, मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता और अगर यह कप्तान को देखकर हो तो इससे काफी मदद मिलती है। ’’

वह सलमान के काफी मुरीद हैं, जब उनसे धोनी और इस स्टार अभिनेता के बीच एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ एमएस धोनी की वजह से मुझे इतने सारे मैच खेलने को मिले और उनकी वजह से ही मैं सलमान खान से मिला। इसलिये मैं इन दोनों के बीच किसी को नहीं चुन सकता। यह ऐसा ही जैसे अपनी मम्मी और पापा में से एक को चुनना। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement