Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. EXCLUSIVE| सौरव गांगुली का बड़ा बयान, भारतीय वनडे टीम में नंबर चार पर खेल सकते हैं चेतेश्वर पुजारा

EXCLUSIVE| सौरव गांगुली का बड़ा बयान, भारतीय वनडे टीम में नंबर चार पर खेल सकते हैं चेतेश्वर पुजारा

सीरीज खत्म हुई और भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सवाल फिर भी एक ही थी, नंबर चार पर कौन? जब भारतीय पूर्व कप्तान और इंडिया टीवी के एक्सपर्ट सौरव गांगुली से यही सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान रह गया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 15, 2019 16:10 IST
Cheteshwar Pujara would be my ideal No.4 for World Cup 2019: Sourav Ganguly debunks ODI myths- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Cheteshwar Pujara would be my ideal No.4 for World Cup 2019: Sourav Ganguly debunks ODI myths  

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी की सरजमीं पर 3-2 से वनडे सीरीज हराकर सबको हैरान कर दिया है। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया पिछले काफी महीनों से खेल रही थी उसे देखकर लग रहा था कि भारत आसानी से इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दे देगा। सीरीज जब शुरु हुई तो हाल कुछ ऐसा ही था, भारत ने पहले 2 मैच हराकर सीरीज में बढ़त बना रखी थी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस बढ़त को देखते हुए टीम में कुछ एकपेरिमेंट करने की सोची और इनमें सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट एक बार फिर नंबर चार का नजर आया। पहले तीन वनडे मैच में अंबाति रायुडू बुरी तरह फ्लॉप हुए थे जिसके बाद चौथे मैच में कोहली ने केएल राहुल और पांचवे वनडे में पंत को आजमाया, लेकिन यह दोनों खिलाड़ी भी फेल हुए।

सीरीज खत्म हुई और भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सवाल फिर भी एक ही थी, नंबर चार पर कौन? जब भारतीय पूर्व कप्तान और इंडिया टीवी के एक्सपर्ट सौरव गांगुली से यही सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान रह गया। दादा ने बताया कि वह भारतीय वनडे टीम में नंबर चार पर टेस्ट मैच स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा 'मैं एक चीज कहूंगा पता नहीं आप मानेंगे या नहीं, लोग जो ये बात सुनेंगे वो हंसेंगे या नहीं। मेरे नंबर चार होते चेतेश्वर पुजारा वनडे क्रिकेट में। मैं समझता हूं कि उनकी फील्डिंग थोड़ी सी कमजोर है, लेकिन बल्लेबाजी में बहुत काबलियत है उनमें। जैसे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में उन्होंने क्रिकेट खेला है उसे देखने के बाद मेरा टॉप ऑडर होता रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव।'

इसके आगे दादा ने पुजारा की तुलना राहुल द्रविड़ से करते हुए कहा 'अब लोग सोच रहे होंगे कि पुजारा का नाम कहां से आया, लेकिन आप क्वालिटी बल्लेबाज चाहते हो जो इन सबसे अच्छा बल्लेबाज है। कभी वनडे क्रिकेट में जरूरत होती है जो रोल राहुल द्रविड़ करते थे भारत के लिए वो पुजारा अब भारत के लिए कर सकते हैं। अगर मैं होता ये ये फैसला 6 महीने पहले लेता और काम करता।' 

गांगुली ने इसी के साथ यह भी कहा कि यह मेरा फैसला है, ये किसी और के साथ आप मान नहीं सकते कोई इससे सहमत नहीं हो सकता, लेकिन कभी कभी वनडे क्रिकेट में भी सोलिडिटी की जरूरत होती है। खासतौर पर जब आपके तीन टॉप बल्लेबाज इसने बड़े खिलाड़ी है वह इतनी तेज रन बना सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement