Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. खिलाड़ी होंगे आईपीएल में बिजी, पुजारा करेंगे इंग्लैंड दौरे के लिए खास तैयारी

खिलाड़ी होंगे आईपीएल में बिजी, पुजारा करेंगे इंग्लैंड दौरे के लिए खास तैयारी

अप्रैल में देश के शीर्ष क्रिकेटर आईपीएल में खेल रहे होंगे तब टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा भारत के इंग्लैंड दौरे के लिये अपना‘होमवर्क’शुरू करेंगे।

Reported by: Bhasha
Published on: February 21, 2018 17:08 IST
चेतेश्वर पुजारा - India TV Hindi
चेतेश्वर पुजारा

नयी दिल्ली: अप्रैल में देश के शीर्ष क्रिकेटर आईपीएल में खेल रहे होंगे तब टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा भारत के इंग्लैंड दौरे के लिये अपना‘होमवर्क’शुरू करेंगे। 

पुजारा इंग्लिश काउंटी की मजबूत टीम यार्कशर के लिये डिविजन एक में खेलेंगे और उनकी निगाहें अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी पर लगी होंगी। 

पुजारा ने कहा, ‘‘मैं काउंटी सत्र में अच्छा करने की कोशिश करूंगा क्योंकि हम अगस्त में टेस्ट मैच खेलेंगे। 2015 में मैं यार्कशर के साथ था जब हमने काउंटी चैम्पियनशिप जीती थी। यह शानदार टीम है जिसमें काफी अच्छे पेशेवर क्रिकेटर मौजूद हैं। जिससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली।’’ 

पुजारा के अनुसार काउंटी क्रिकेट में सबसे फायेदमंद चीज भारत के दौरे के टेस्ट स्थलों पर खेलना होगा जिससे उन्हें पिच और हालात के बारे में अच्छी जानकारी मिल जायेगी। पुजारा ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के गर्मी के सत्र के शुरू में हेडिंग्ले में खेलने से किसी भी बल्लेबाज की तकनीक और जज्बे का परीक्षण होगा क्योंकि तब तापमान चार या छह डिग्री होता है। यहां तक कि 50 रन बनाना भी मुश्किल होगा। लेकिन जब भारत दौरा शुरू होगा तो यह ज्यादा खुशगवार हो जायेगा।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘डिविजन एक में खेलने के अपने फायदे हैं। मैं लाड्र्स में मिडिलसेक्स, बर्मिंघम में वारविकशर और ओवल में सर्रे के खिलाफ उनके मैदान पर खेलूंगा जहां भारतीय टीम भी टेस्ट मैच खेलेगी। इसलिये मुझे पिचों और हालात का अच्छी तरह पता चल जायेगा।’’ 

पुजारा का मानना है कि तकनीक के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका से इंग्लैंड में खेलने में ज्यादा फर्क नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘बेसिक्स समान ही रहहेगी लेकिन मुख्य चीज हालात के हिसाब से अच्छा करना होगा। तकनीकी रूप से यह लगभग समान ही होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement