इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा। इसी के साथ पुजारा की 6 साल बाद IPL में वापसी हो गई। इससे पहले IPL 2014 में पुजारा पर पंजाब की टीम ने भरोसा जताया था।
IPL 2021 की नीलामी में चेन्नई द्वारा खरीदे जाने पर पुजारा ने CSK टीम का शुक्रिया अदा किया। पुजारा ने ट्वीट किया, "भरोसा जताने के लिए धन्यवाद।" गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने IPL में 30 मैच खेलते 391 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 20.52 और स्ट्राईक रेट 99.74 का रहा है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रन रहा है। पुजारा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन लिमिटेड फॉर्मेंट में वह टीम इंडिया से बाहर हैं।