भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टेस्ट रैंकिंग में पहले पायेदान पर मौजूद है। भारत की इस सफलता में टीम के बल्लेबाजों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसे ही एक बल्लेबाज हैं चेतेश्वर पुजारा, जो भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य है। मौजूदा समय में पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम का रीढ़ माना जाता है। यही वजह है कि वह खुद भी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं।
हालांकि पुजारा मैदान पर सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन कभी-कभी वह गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमाने से नहीं चूकते हैं। पुजारा ने ऐसा ही एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे गेंदबाजी के दौरान विकेट लेने के बाद जश्न मना रहे हैं।
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच का है जिसमें पुजारा गेंदबाजी के दौरान विपक्षी टीम के बल्लेबाज को एलबीडबल्यू के लिए अपील कर रहे हैं। पुजारा की अपील को मैदानी अंपायर ने जैसे स्वीकार किया उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ वह जश्न मनाने लगे।
हालांकि पुजारा के इस रिएक्शन को देखकर टीम भारतीय टीम के साथ खिलाड़ी और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मजेदार कमेंट किया और उन्होंने लिखा, ''भाई कभी रनिंग करते समय भी इतनी तेज स्प्रिंट मार लिया कर, वैसे बहुत बढ़िया गेंदबाजी।''
धवन के अलावा स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी पुजारा की गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कमेंट कर लिखा, ''शानदार, अब समय है और गेंदबाजी करने का।'' इन दोनों के अलावा भी सोशल मीडिया पर पुजारा की गेंदबाजी को लेकर फैंस अपना रिएक्शन दे रहें है।
आपको बता दें कि पुजारा भारत के लिए 75 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 2 रन खर्च किए जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। वहीं उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में कभी गेंदबाजी नहीं की है।
हालांकि ने उन्होंने 196 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 19 पारियों में गेंदबाजी की और अबतक कुल 5 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में पुजारा का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 4 रन खर्च कर 2 विकेट लेने का है। इन्होंने यह कारमाना राजस्थान के खिलाफ साल 2007 में किया था।