टेस्ट क्रिकेट में भारत की दूसरी दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लाजवाब बल्लेबाजी कर काफी तारीफ बटोरी थी। पुजारा को इंग्लैंड दौरे पर एक मैच में आराम दिया गया था जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठने लगे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 7 इनिंग में लगभग 75 की औसत से 521 रन बनाकर ये साबित कर दिया था कि वो अभी भी भारत के मिडिल ऑर्डर की जान है।
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर जब पुजारा रन बना रहे थे तो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने पुजारा की खूब स्लेजिंग की। नाथन लायन ने तो यह तक पूछ लिया था कि तुम बैटिंग करते-करते बोर नहीं होते।
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के एक इंटरव्यू के दौरान जब पुजारा से पूछा गया कि ये उनके करियर की सबसे बेस्ट स्लेजिंग थी तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। पुजारा ने इसके बाद बताया कि उनके करियर की बेस्ट स्लेजिंग कौन सी थी।
पुजारा ने इंटरव्यू के दौरान बताया जब 2017 में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे तब किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उनसे कहा था कि अगर अब आप आउट नहीं हुए तो हमें अपने लिए व्हीलचेयर मंगवानी पड़ेगी।
पुजारा ने बताया "रांची में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मैं 170 से अधिक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहा था। तभी एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आकर मुझसे कहा अगर अब आप आउट नहीं हुए तो हमें व्हीलचेयर मंगवानी पडे़गी।"