Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हो गया खुलासा, इस वजह से पुजारा को जेब में पानी की बोतल रखकर करनी पड़ी बल्लेबाजी

हो गया खुलासा, इस वजह से पुजारा को जेब में पानी की बोतल रखकर करनी पड़ी बल्लेबाजी

चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : October 07, 2018 11:34 IST
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

राजकोट: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को आईसीसी के उस नये नियम पर चिंता व्यक्त की जिसमें पानी पीने के लिये ब्रेक केवल विकेट गिरने या ओवरों के बीच में ही लिया जा सकता है तथा उन्होंने उम्मीद जतायी कि मैच अधिकारी बाहरी कारकों जैसे गर्मी को भी ध्यान में रखें। आईसीसी के 30 सितंबर से लागू हुए नये नियमों के अनुसार पानी पीने का ब्रेक केवल विकेट गिरने या फिर ओवरों के बीच में ही लिया जा सकता है लेकिन अंपायर की सहमति से कभी भी ब्रेक लिया जा सकता है। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पहले टेस्ट के तीनों दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अंपायरों की निगरानी में ड्रिंक बेक लिये। कोहली ने कहा,‘‘अंपायरों ने नये नियम के अनुसार हमें ज्यादा पानी नहीं पीने दिया। लेकिन इन चीजों को ध्यान रखना चाहिए कि हम कैसी परिस्थितियों में खेल रहे हैं।’’

कोहली ने कहा,‘‘खिलाड़ी इस मैच में काफी परेशान हुए क्योंकि नियमों में कुछ परिवर्तन हुआ है। खिलाड़ियों के लिये बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण करते हुए 40-45 मिनट तक पानी नहीं पीना काफी मुश्किल था। मुझे पूरा भरोसा है कि इस पर ध्यान दिया जायेगा।’’ 

बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने ड्रिंक ब्रेक की पांबदी को देखते हुए अपनी जेब में छोटी बोतल रखी, जिसमें से वह पानी पीते रहे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement