Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एमएस धोनी की टीम CSK के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे चेतेश्वर पुजारा, IPL 2021 की शुरू की तैयारी

एमएस धोनी की टीम CSK के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे चेतेश्वर पुजारा, IPL 2021 की शुरू की तैयारी

 सीएसके ने खुद इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में पुजारा के अलावा रॉबिन उथप्पा और के गौतम भी दिखाई दे रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 29, 2021 18:30 IST
Cheteshwar Pujara arrives at MS Dhoni's team CSK training camp, preparations begin for IPL 2021
Image Source : TWITTER/@CHENNAIIPL Cheteshwar Pujara arrives at MS Dhoni's team CSK training camp, preparations begin for IPL 2021

भारतीय टेस्ट टीम की नई दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को इस साल नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था। पुजारा को पिछले कई सालों से कोई भी फ्रेंचाइजी खरीदने में रूचि नहीं दिखा रही थी, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में धाकड़ परफॉर्मेंस देने के बाद उन्हें इसका फल मिला और CSK ने उन्हें अपने दल में चुना।

IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स के आर अश्विन, अक्षर और वोक्स मुंबई पहुंचे

आईपीएल शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों से जुड़ना शुरू हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ समपन्न हुई सीरीज के बाद अब भारतीय खिलाड़ी भी आईपीएल खेलने को तैयार है।

इसी बीच पुजारा भी चेन्नई की टीम के साथ जुड़ गए हैं। सीएसके ने खुद इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में पुजारा के अलावा रॉबिन उथप्पा और के गौतम भी दिखाई दे रहे हैं।

VIDEO : थिसारा परेरा एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बने पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी

टीम के साथ जुड़ने पर पुजारा ने कहा "काफी खुश हूं। मैदान पर लौटकर खुशी हो रही है। पीले रंग की पोशाक में अच्छा लग रहा है। मैं इस गेम में भी अच्छी करना चाहता हूं।"

ऋषभ पंत की तरह खतरनाक शॉट लगाकर NZ के इस खिलाड़ी ने बटौरी सुर्खियां, वीडियो वायरल

वहीं उथप्पा ने कहा "सच कहूं तो काफी राहत मिल रही है। पिछले 3-4 महीनों में यह मेरा चौथा या पांचवा क्वारंटीन है। उम्मीद करता हूं मैं शुरुआत से ही अच्छा परफॉर्म करूं।"

महेंद्र सिंह धोनी और अंबाति रायुडू जैसे खिलाड़ी इस टीम के साथ पहले ही जुड़ चुके हैं।

आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम - फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन (wk), रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (c & wk), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर। साई किशोर, मिशेल सेंटमैन इम ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, जोश हेजलवुड, केएम आसिफ, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के। भगत वर्मा, सी हरि निशांत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement