Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Exclusive | जसप्रीत बुमराह कभी भी, कहीं भी कोई भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं: चेतन शर्मा

Exclusive | जसप्रीत बुमराह कभी भी, कहीं भी कोई भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं: चेतन शर्मा

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में बताया कि उन्हें मौजूदा भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated on: November 01, 2018 11:56 IST
जसप्रीत बुमराह- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में बताया कि उन्हें मौजूदा भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं। चेतन शर्मा का मानना है कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में बुमराह भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, '' अबतक वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाला मैं एकलौता गेंदबाज हूं लेकिन मुझे लगता है बुमराह कभी भी, कहीं भी, कोई भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं बुमराह दुनिया के किसी भी मैदान पर हैट्रिक ले सकते हैं और अगर ऐसा वो वर्ल्ड कप में करते हैं तो इसे बड़ी उपल्बधि और क्या होगी।

जब 52 साल के इस पूर्व खिलाड़ी से मौजूदा भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी अटैक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वो भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट के प्रदर्शन से खुश हैं। खासकर युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को विदेशी दौरों पर भी इसी तरह का प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं।''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है जहां तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी कंडीशन होती है वहां खलील अच्छी गेंदबाजी करते हैं जैसा उन्होंने CCI में किया। खलील की गेंदबाजी में ये अच्छी बात है कि वो कंडीशन का फायदा उठाने में कामयाब रहते हैं। मुझे लगता है वो इंग्लैंड में भी कामयाब रहेंगे। अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जाता है तो ये देखने वाली बात होगी कि वो कंगारू सरजमीं पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। हालांकि हमारे दाएं हाथे के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बाएं हाथ के गेंदबाज खलील अहमद के आ जाने से वैराएटी मिलेगी।''

साथ ही चेतन शर्मा ने ये भी उम्मीद जताई कि भारत के लिए नंबर 4 पर अंबाती रायडू अपनी ऐसी ही फॉर्म जारी रखेंगे ताकि लंबे समय से चली आ रही नंबर 4 बल्लेबाज की खोज उनपर आकर खत्म हो जाए। ''रायडू ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रायडू अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। मैं चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा प्रदर्शन करें।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement