चेन्नई। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रैना ने मंगलवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इतिहास की सबसे मजबूत टीम बनाया।
रैना ने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए टीम की वेबसाइट पर कहा,‘‘उन्होंने जो भी कदम उठाया, सटीक था। उन्हें पता है कि अलग अलग हालात में अलग अलग गेंदबाजों का कैसे इस्तेमाल करना है । वह स्टम्प के पीछे सब कुछ नियंत्रित कर लेते हैं । वह सब कुछ काफी बारीकी से देखते हैं।’’
धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई के कप्तान है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है जबकि पांच बार उपविजेता रही। यही नहीं. टीम ने सभी दस सीजन प्लेआफ के लिये क्वालीफाई भी किया। चेन्नई की ओर से 5368 रन बना चुके रैना ने अपनी बल्लेबाजी में निखार के पीछे मैथ्यू हेडन, माइकल हस्सी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे खब्बू बल्लेबाजों को श्रेय दिया है।
बता दें, कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियों पर रोक लगी है। रैना ने कहा कि ऐसे में घर में रहना और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा,‘‘घर में रहना और सरकार के लॉकडाउन संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा ताकि इस महामारी से पार पाया जा सके।"