Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रैना के मुताबिक धोनी की इस काबिलियत की वजह से चेन्नई बनी IPL की सबसे मजबूत टीम

रैना के मुताबिक धोनी की इस काबिलियत की वजह से चेन्नई बनी IPL की सबसे मजबूत टीम

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Edited by: Bhasha
Published on: April 14, 2020 20:38 IST
रैना के मुताबिक धोनी...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/CHENNAIIPL रैना के मुताबिक धोनी की इस काबिलियत की वजह से चेन्नई बनी IPL की सबसे मजबूत टीम

चेन्नई। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रैना ने मंगलवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इतिहास की सबसे मजबूत टीम बनाया।

रैना ने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए टीम की वेबसाइट पर कहा,‘‘उन्होंने जो भी कदम उठाया, सटीक था। उन्हें पता है कि अलग अलग हालात में अलग अलग गेंदबाजों का कैसे इस्तेमाल करना है । वह स्टम्प के पीछे सब कुछ नियंत्रित कर लेते हैं । वह सब कुछ काफी बारीकी से देखते हैं।’’

धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई के कप्तान है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है जबकि पांच बार उपविजेता रही। यही नहीं. टीम ने सभी दस सीजन प्लेआफ के लिये क्वालीफाई भी किया। चेन्नई की ओर से 5368 रन बना चुके रैना ने अपनी बल्लेबाजी में निखार के पीछे मैथ्यू हेडन, माइकल हस्सी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे खब्बू बल्लेबाजों को श्रेय दिया है।

 

बता दें, कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियों पर रोक लगी है। रैना ने कहा कि ऐसे में घर में रहना और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा,‘‘घर में रहना और सरकार के लॉकडाउन संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा ताकि इस महामारी से पार पाया जा सके।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement