Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चेल्सी ने फ्रैंक लैम्पार्ड को कोच पद से किया बर्खास्त, टुचेल लेंगे उनकी जगह

चेल्सी ने फ्रैंक लैम्पार्ड को कोच पद से किया बर्खास्त, टुचेल लेंगे उनकी जगह

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने अपने आइकोनिक खिलाड़ी और मुख्य कोच फ्रैंक लैम्पार्ड को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।

Reported by: IANS
Published on: January 25, 2021 18:59 IST
चेल्सी ने फ्रैंक...- India TV Hindi
Image Source : GETTY चेल्सी ने फ्रैंक लैम्पार्ड को कोच पद से किया बर्खास्त, टुचेल लेंगे उनकी जगह

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने अपने आइकोनिक खिलाड़ी और मुख्य कोच फ्रैंक लैम्पार्ड को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। उनकी जगह बोरूसिया डार्टमंड और पीएसजी के पूर्व कोच थॉमस टुचेल को यह जिम्मेदारी दी गई है। लैम्पार्ड 18 महीने पहले ही चेल्सी के मुख्य कोच बने थे। उनकी देखरेख में क्लब को बीते आठ मैचों में से पांच में हार मिली है।

गोल डॉट कॉम के मुताबिक चेल्सी ने सोमवार को लैम्पार्ड विदाई की पुष्टि कर दी। क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच ने यह घोषणा की। कहा जा रहा है कि टुचेल को 24 घंटे के अंदर टीम से जुड़ने को कहा गया है। चेल्सी ने लैम्पार्ड की देखरेख में एफए कप में लुटन टाउन को 3-1 से हराया था लेकिन प्रीमियर लीग में क्लब का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है।

पंत ने बताया कैसे सोशल मीडिया पर बनता था उनका मजाक, आहत होकर फिर इस तरह दिया सबको जवाब

आलम यह है कि चेल्सी इस सीजन में टॉप-11 क्लबों में से सिर्फ वेस्ट हैम को हरा सकी है। साल 2003 में रोमन में क्लब को खरीदा था और उसके बाद से क्लब के सीजन के इस स्तर पर अब तक सबसे कम अंक हैं। हैरानी की बात यह है कि लैम्पार्ड की जगह लेने जा रहे टुचेल खुद भी एक बर्खास्त किए गए कोच हैं। फ्रांसीसी टॉप क्लब पीएसजी ने क्रिसमस से ठीक पहले टुचेल को कार्यमुक्त किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement