भारत और पाकिस्तान के बीच राजनेतिक मसलों की वजह से 2013 से ही कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेली गई है। ये दोनों टीमें अब बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देती है। जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मुकाबला करने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो वो जीत के लिए पूरी जी जान लगा देते हैं, लेकिन जब वह मैदान के बाहर होते हैं तो दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच काफी दोस्ताना रवैया देखने को मिलता है।
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने हाल ही में एक ऐसा किस्सा साझा किया है। ये किस्सा 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का है जब पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रन से मात दी थी।
शोएब मलिक ने पाकपैशन.नेट से बातचीत करते हुए कहा ''टूर्नामेंट जीतना निश्चित रूप से बहुत अच्छा रहा। मैच के बाद डाइनिंग हॉल में मेरी युवराज से बात हुई थी। उन्होंने मुझे एक सलाह दी थी।''
ये भी पढ़ें - युवराज सिंह ने शेयर किया भारतीय खिलाड़ियों का महिला अवतार, कहा किसे बनाना चाहोगे गर्लफ्रेंड?
इस किस्से के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा ''मुझे याद है ओवल में फाइनल के बाद हम डाइनिंग हॉल में बैठे थे। मैं युवराज के साथ था। तब युवराज ने कहा था कि तुम्हारे टीममेट्स सेलिब्रेट कर रहे हैं। तुम्हें इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए। तुम्हें उनके साथ सेलिब्रेट करना चाहिए।''
शोएब ने कहा, ''यह छोटा सा उदाहरण है कि कैसे हम लोगों के बीच दोस्ताना ताल्लुकात रहे हैं।'' मलिक ने कहा कि यह सच है कि हम मैदान में लड़ते हैं ताकि अपने अपने देशों के लिए बेस्ट परफोर्म कर सकें, लेकिन मैदान से बाहर हम फिर भी दोस्त हैं।
इसी दौरान शोएब ने यह भी कहा कि विश्व क्रिकेट को इस समय भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की सख्त जरूरत है। शोएब ने इसी इंटरव्यू के दौरान कहा "मुझे लगता है कि विश्व को इस प्रतिद्वंद्विता के शुरू होने का इंतजार है, ठीक उसी तरह जैसे विश्व क्रिकेट को एशेज चाहिए।"
ये भी पढ़ें - ENG vs WI : जेसन होल्डर का बड़ा बयान, कहा अगर कोई हमें हल्के में लेगा तो वह बेवकूफ होगा
उन्होंने कहा, "क्या इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज के बिना टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोच सकते हैं? दोनों सीरीज एक ही तरह के जुनून के साथ खेली जाती हैं और इनका अतीत में अच्छा खासा इतिहास है। इसलिए यह शर्म की बात है कि हम इस समय नहीं खेल रहे हैं।"
ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा, "साथ ही, मेरे पाकिस्तानी दोस्त हैं जो भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बात करना पसंद करते हैं। इसी तरह जब हम भारत के लिए खेलते हैं तो मुझे और मेरी टीम के साथियों को प्यार और समर्थन दिया जाता है। मैं इसे जल्दी से जल्दी वापसी करते हुए देखना चाहता हूं।"