Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ... जब ग्रेग चैपल ने दीपक चाहर को एकेडमी से कर दिया था बाहर, वेंकेटेस प्रदास ने बताया मजेदार किस्सा

... जब ग्रेग चैपल ने दीपक चाहर को एकेडमी से कर दिया था बाहर, वेंकेटेस प्रदास ने बताया मजेदार किस्सा

भारतीय कोच के रूप में ग्रेग चैपल का कार्यकाल काफी विवादित रहा था। वह साल 2005 से 2007 के लिए कोच पर नियुक्त हुए थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: July 22, 2021 9:41 IST
india vs sri lanka,ind vs sl,ind vs sl odi,deepak chahar,deepak chahar fifty,venkatesh prasad,greg c- India TV Hindi
Image Source : GETTY/BCCI deepak chahar and Greg Chappell 

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व तेज गेंदबाज वेंकेटेस प्रसाद ने श्रीलंका दौरे पर दीपक चाहर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दीपक ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को अकेले दमपर जीत दिलाई, जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

दीपक के इस मैच जीताऊ पारी के बाद वेंकेटेस प्रसाद ने भारत के पूर्व कोच रहे ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल जुड़े एक किस्से को याद किया जब उन्होंने भारत के इस होनहार खिलाड़ी को यह कह दिया था की वह क्रिकेटर नहीं बन सकता है। चैपल उस समय राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में डायरेक्टर के पद पर थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण से ठीक होकर टीम इंडिया के साथ जुड़े ऋषभ पंत

वेंकेट्स ने ट्वीट कर लिखा, ''दीपक चाहर को आरसीए में ग्रेग चैपल ने यह कहते हुए रीजेक्ट कर दिया था की तुम्हारी लंबाई कम है, तुम क्रिकेट की जगह कोई दूसरा पेशा चुनों और अब देखिए इस खिलाड़ी ने अकेले दमपर बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को जीत दिलाया है जबकि बल्लेबाजी उसकी पहली प्राथमिकता भी नहीं क्योंकि वह गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं। इससे हमें यही सीख मिलती है की खुद पर विश्वास रखो और विदेशी कोच की बातों की उतनी गंभीरता से मत लो।''

इसके अलावा भी उन्होंने एक ट्वीट किया, ''यह जरूर के एक अपवाद हो सकता है लेकिन भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ऐसे में मैं टीमों और फ्रेंचाइजी को सलाह देता हूं कि वे अधिक से अधिक भारतीय कोच और मेंटर को ही रखे।''

आपको बता दें कि भारतीय कोच के रूप में ग्रेग चैपल का कार्यकाल काफी विवादित रहा था। वह साल 2005 से 2007 के लिए कोच पर नियुक्त हुए थे। इसी दौरान पर चैपल और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच का विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। 

यह भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: धवन को मिला 2 पायदानों का फायदा, कोहली दूसरे स्थान पर बरकरार

वहीं चैपल की अगुआई में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 17 मैच जीतने का कारनामा भी किया था लेकिन साल 2007 विश्व कप में भारतीय टीम बांग्लादेश और श्रीलंका से हारकर पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी, इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

हालांकि इसके बाद वह भारत में एकेडमी कोच के रूप में काम किए थे। 

सिर्फ वेंकेटेस प्रसाद ही नहीं भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकश चोपड़ा ने भी फेसबुक पर 'आकाशवाणी' एपीसोड में दीपक और ग्रेग चैपल का जिक्र किया था।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंचे, देश के लिए किया भावुक Tweet

उन्होंने कहा, ''दीपक जब युवा थे तो वह राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रैक्टिस के लिए आया करते थे। वहीं वह चैपल से मिले। चैपल उस समय राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में डायरेक्टर के पद पर थे। इस दौरान चैपल ने दीपक से कहा था की तुम क्रिकेट छोड़ दो। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा था की क्योंकि चैपल को लगता था की एकेडमी में दीपक का चयन नहीं हो पाएगा। साथ ही चैपल ने दीपक से यह भी कहा था की वह क्रिकेटर बनने के लायक नहीं है।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement