Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Chahal TV : युजवेंद्र चहल ने नवदीप सैनी को बनाया यॉर्कर क्वीन, शार्दुल ने खोला 19वें ओवर का राज

Chahal TV : युजवेंद्र चहल ने नवदीप सैनी को बनाया यॉर्कर क्वीन, शार्दुल ने खोला 19वें ओवर का राज

जसप्रीत बुमराह इस समय सबसे बेहतरीन यॉर्कर डालते हैं जिस वजह से हम उन्हें यॉर्कर किंग करते हैं। तो इसी बात पर चहल ने मजाकिया अंदाज में नवदीप सैनी से पूछा कि क्या आप यॉर्कर क्वीन हो?

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 08, 2020 9:03 IST
Chahal TV, Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini, Shardul Thakur, India vs Sri Lanka, IND vs SL 2nd T20I
Image Source : BCCI SCREENGRAB Chahal TV : Yuzvendra Chahal made Navdeep Saini the yorker queen, Shardul opened the 19th over secret

भारतीय तेज गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से मात देकर साल का आगाज जीत के साथ किया। भारत ने लंका को निर्धारित 20 ओवर में 142 रन पर ही रोक दिया। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, नवदीप और कुलदीप ने 2-2 विकेट और बुमराह-सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाए।

टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने चहल टीवी पर भी मैच के बाद डेब्यू किया। चहल टीवी पर डेब्यू करते ही शार्दुल ठाकर ने कहा 'चहल टीवी में डेब्यू हुआ है तो हम काफी खुश नसीब है। धन्यवाद हमें चहल टीवी पर बुलाने के लिए।'

शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में तीन विकेट चटकाकर सबको प्रभावित किया। जब चहल ने इस ओवर के बारे में उनसे पूछा तो ठाकुर ने कहा 'प्रेशर-प्रेशर की बात है, मैंने देखा कि कुलदीप विकेट निकाल रहा है, तुमने भी विकेट निकाले हुए है तो मैं क्यों ना निकालूं। कोशिश तो हैट्रिक की थी। चलो अच्छी बात है तीन विकेट निकाले।'

नवदीप सैनी ने इस मैच में अपनी बाउंसर और यॉर्कर से सबको प्रभावित किया। जिस यॉर्कर गेंद पर उन्होंने धनुषका गुनाधिलका को बोल्ड किया वो एकदम रॉकेट की तरह थी। जब इस रॉकेट यॉर्कर के बारे में चहल ने सैनी से पूछा तो उन्होंने कहा 'जब मैंने शुरुआत में गेंदबाजी की तो मुझे लग रहा था ये फ्लैट विकेट है। मुझे लगा आज मेरे पास अच्छा करने का मौका है, विकेट फ्लैट है अगर मैं यहां अच्छा करता हूं तो सबको कॉन्फिडेंस भी आएगा और मैं अच्छा करूंगा तो मेरा भी कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।'

सैनी को इस दौरान युजवेंद्र चहल ने यॉर्कर क्वीन भी बना दिया। दरअसल, टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह इस समय सबसे बेहतरीन यॉर्कर डालते हैं जिस वजह से हम उन्हें यॉर्कर किंग करते हैं। तो इसी बात पर चहल ने मजाकिया अंदाज में नवदीप सैनी से पूछा कि क्या आप यॉर्कर क्वीन हो? सैनी ने हंसते हुए इसके जवाब में कहा ऐसा नहीं है।

सैनी ने आगे कहा 'आज मैंने एक यॉर्कर गेंद पर आउट किया, जितनी भी बाकी यॉर्कर गेंदें डाली वो सही जगह पर पढ़ रही थी। मैं इस टी20 से पहले तैयारी करके आया था और मैंने प्रैक्टिस अच्छी की थी। मैं जब भी बुमराह का इंटरव्यू सुनता हूं तो वो कहते हैं यॉर्कर सही ठिकाने पर होनी चाहिए। मैं जितना ज्यादा प्रैक्टिस करूंगा उतना ज्यादा मैच में उसे लागू करने का कॉन्फिडेंस रहेगा। '

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement