पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पीएसएल में अबतक काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। कभी मैच फीक्सिंग तो कभी मैदान पर खिलाड़ियों का आपस में भिड़ना यह तमाम चीजे देखी जा चुकी है लेकिन सीजन पांच के 23वें मैच में एक ऐसी घटना हुई जिसके देखकर आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल लाहौर कलंदर और करांची किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में विकेटकीपर कैच लपकने की कोशिश में बल्लेबाज के पैर पकड़ लिए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मुकाबले में लाहौर कलंदर के बल्लेबाज बेन डंक ने पारी के 10वें ओवर में कैमरुन डेलपोर्ट की गेंद पर एक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनको छकाते हुए बल्ले के किनारे पर लगकर हवा में उछल गई। इसी दौरान कराची किंग्स के विकेटकीपर चाडविक वॉल्टन ने कैच पकड़ने के प्रयास में बेन डंक की टांग पकड़ ली।
हालांकि इस प्रयास के बावजूद चाडविड वॉल्टन कैच को नहीं लपक पाए। इसके बाद बेन डंक ने धमाकेदार 40 गेंद में 99 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत लाहौर की टीम ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।