Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs West Indies: डेब्यू मैच में शतक जड़ 18 साल के पृथ्वी शॉ ने अपने नाम किए यह 3 बड़े रिकॉर्ड

India vs West Indies: डेब्यू मैच में शतक जड़ 18 साल के पृथ्वी शॉ ने अपने नाम किए यह 3 बड़े रिकॉर्ड

18 साल 329 दिन के पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का धमाकेदार आगाज किया है। शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैंच में शतक जड़ा और इसी के साथ शॉ सचिन के बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Updated : October 04, 2018 13:38 IST
 पृथ्वी शॉ
Image Source : AP  पृथ्वी शॉ

18 साल 329 दिन के पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का धमाकेदार आगाज किया है। शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैंच में शतक जड़ा और इसी के साथ शॉ सचिन के बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। शॉ ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से शतक जड़ा। इस शतक के साथ शॉ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए डालते हैं इनपर एक नजर-

भारत के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी

शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 साल 329 दिन की उम्र में शतक जड़ भारत के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। शॉ से पहले ये रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 17 साल 107 दिन की उम्र में अपना पहला शतक जड़ा था।

शतक जड़ने वाले विश्व के 7वें युवा खिलाड़ी

इसी के साथ पृथ्वी शॉ शतक जड़ने के मामले में विश्व के 7वें युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में सबसे ऊपर बांग्लादेश के मोहम्मद अशर्फुल हैं, जिन्होंने 17 साल 61 दिन की उम्र में शतक जड़ा था, वहीं इनके पीछे पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद 17 साल 78 दिन, भारत के सचिन तेंदुलकर 17 साल 107 दिन, जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा 17 साल 352 दिन, पाकिस्तान के इमरान नजीर 18 साल 154 दिन और पाकिस्तान के ही सलीम मलिक 18 साल 323 दिन मौजूद हैं।

डेब्यू में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी

डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ तीससे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। शॉ ने 18 साल 329 दिन की उम्र यह शतक जड़ा वहीं उनके आगे जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा 17 साल 352 दिन और पाकिस्तान के सलीम मलिक 18 साल 323 दिन मौजूद हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement