टेस्ट क्रिकेट को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने इस साल इंग्लैंड में विश्वकप 2019 समाप्त होते ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ऐलान कर दिया था। जिसके अंदर सबसे पहले एशेज सीरीज की शुरुआत हुई थी। जबकि दूसरी तरफ भारत ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंदर वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर मात देकर अंक बटोरे।
भारत ने जमैका में जैसे ही दूसरे टेस्ट मैच में 257 रनों से बड़ी जीत दर्ज की वो इस अंकतालिका में 120 अंको के साथ शीर्ष पर आ गया। जबकि दूसरे पायदान पर 60 अंको के साथ न्यूजीलैंड और तीसरे पायदान पर श्रीलंका भी 60 अंको के साथ विराजमान है। वहीं एशेज सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बात करें तो चौथे नंबर पर 32 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया जबकि पांचवे नंबर पर इतने ही 32 अंको के साथ इंग्लैंड स्थित है।
गौरतलब है की साल 2021 तक इस अंकतालिका में जो टीम पहले दो स्थान पर रहेंगी सिर्फ वहीं फाइनल मुकाबला खेल पाएंगी। आईसीसी ने एक सीरीज के लिए अधिकतम 120 अंक निर्धारित किए हैं। जिसमें अगर दो टेस्ट मैचों की सीरीज होती है तो एक टेस्ट मैच जीतने के 60 अंक, तीन टेस्ट मैच की सीरीज है तो 40 अंक और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है तो 24 अंक मिलेंगे।
इस लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे भारत को पहले टेस्ट मैच में 318 रनों की जीत के साथ 60 अंक मिलें। जबकि दूसरा मैच जीतने पर 60 और अंक मिले, जिसके चलते भारत 120 अंको के साथ टॉप पर है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन 9 टीमों के बीच 9 सीरीज खेली जाएंगी जिसमें 6 घर पर होंगी और 3 विदेश में। टीमों के रैंकिग मैच के आधार पर तय किए जाएंगे न की सीरीज के आधार पर। जिसके चलते ये सिलसिला दो साल तक चलेगा और अंत में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।