Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने की नस्लीय टिप्पणी, मंडराया बैन का खतरा!

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने की नस्लीय टिप्पणी, मंडराया बैन का खतरा!

एक वायरल विडियो फुटेज में विकेटकीपिंग कर रहे सरफराज साउथ अफ्रीकी प्लेयर एंडिल फेहलुकवायो को 'काला' कहते हुए सुने जा रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 23, 2019 17:45 IST
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने की नस्लीय टिप्पणी, मंडराया बैन का खतरा!- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने की नस्लीय टिप्पणी, मंडराया बैन का खतरा!

डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में एक-एक बराबरी कर ली। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद अपनी नस्लीय टिप्पणी से चर्चा में आ गए हैं। यही नहीं सरफराज की ये टिप्पणी उनको महंगी पड़ सकती है। दरअसल एक वायरल विडियो फुटेज में विकेटकीपिंग कर रहे सरफराज साउथ अफ्रीकी प्लेयर एंडिल फेहलुकवायो को 'काला' कहते हुए सुने जा रहे हैं। उनकी यह टिप्पणी स्ट्ंप्स में लगे कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद से ट्विटर पर सरफराज की जमकर खिंचाई हो रही है। ट्विट पर लोग सरफराज को बैन करने तक की बात कर रहे हैं। 

सरफराज का ये कमेंट दक्षिण अफ्रीकी पारी के 37वें ओर में आया। मैच के 37वें ओवर में जब फेहलुकवायो बल्लेबाजी कर रहे थे, तब सरफराज ने नस्लभेदी शब्दों का इस्तेमाल किया। विडियो में सरफराज कह रहे हैं- अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज? 

बता दें कि रास्सी वान डेर डुसेन और एंडिले फेहलुकवायो की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंद दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज हसन अली की 59 रनों की पारी से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 203 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद 42 ओवर में ही आसानी से 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और शानदार जीत के बदौलत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वहीं सरफराज की टिप्पणी पर खुद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट कर कहा है कि सरफराज को मीडिया के सामने अपनी टिप्पणी को लेकर बात रखनी चाहिए और उन्हें मांफी भी मागनी चाहिए। वैसे आईसीसी या खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस पर कोई सफाई नहीं आई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement