Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैरेबियाई क्रिकेटर फ्लेचर पर हथियार रखने के लिए जुर्माना

कैरेबियाई क्रिकेटर फ्लेचर पर हथियार रखने के लिए जुर्माना

रोसेयू (डोमिनिका): आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए डोमिनिका पहुंची कैरेबियाई टीम के विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर पर हथियार लेकर विमान में सफर करने पर 740.75 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। फ्लेचर को पिछले

IANS
Published : June 02, 2015 0:12 IST
कैरेबियाई क्रिकेटर...
कैरेबियाई क्रिकेटर फ्लेचर पर हथियार रखने के लिए जुर्माना

रोसेयू (डोमिनिका): आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए डोमिनिका पहुंची कैरेबियाई टीम के विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर पर हथियार लेकर विमान में सफर करने पर 740.75 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। फ्लेचर को पिछले सप्ताह डोमिनिका में डगलस चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हथियार के साथ सफर करने कारण गिरफ्तार कर लिया गया था।

डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में सोमवार को पेश हुए फ्लेचर पर यह जुर्माना लगाया गया।

डोमिनिका की विंडवार्ड द्वीप के मैनेजर लोखार्ट सेबास्टियन के हवाले से एक स्थानीय मीडिया में आई रपट के अनुसार, जुर्माने की राशि जमा करवा दी गई है और कोशिश की जा रही है कि फ्लेचर डोमिनिका से चले जाएं और कुछ दिन आराम करें।

वेस्टइंडीज बुधवार से विंडसर पार्क में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा।

उन्होंने कहा कि फ्लेचर को अपने पास हथियार होने की जानकारी नहीं थी। लोखार्ट ने कहा, "इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश नहीं थी। उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि उनके पास हथियार है। ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement