भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए प्रेरणादायक संदेश शेयर किया। कोहली ने खुद की एक ब्लैक एंड व्हाईट फोटो शेयर करते हुए लिखा, "यदि आप खुद के प्रति सच्चे हैं, तो आपको किसी भी चीज से डर नहीं लगेगा।"
कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के समय में विराट का ये संदेश काफी प्रेरणा देने वाला है। कोरोना के चलते आम लोग ही नहीं बल्कि खेल जगत को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हालांकि IPL 2020 की तारीखों के ऐलान के बाद से क्रिकेट जगत काफी राहत महसूस कर रहा है।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को बकरीद (ईद-उल-अजहा) की भी मुबारकबाद दी। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जश्न मना रहे लोगों के लिए ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद! आइए इस दिन को प्रेम और खुशी फैलाकर मनाएं। ईद मुबारक।"
IPL 2020 का आगाज इस साल 19 सितंबर से देश के बाहर UAE में होगा जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी से ही तैयारियों शुरु कर दी है। IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की कप्तानी करने वाले विराट इस सीजन खिताबी सूखे को खत्म करने के मकसद से टूर्नामेंट में उतरेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने हाल ही में वीडियो में कहा था कि उन्हें लगता है कि इस साल RCB के पास आईपीएल खिताब जीतने का अच्छा मौका है। कोहली की टीम में शानदार खिलाड़ी रहे हैं लेकिन वे कभी टूर्नामेंट नहीं जीत सके। इस बार उनकी टीम के पास बड़ा मौका है।"