Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's World T20: नाइट की कप्तानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने थाईलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत

Women's World T20: नाइट की कप्तानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने थाईलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत

कप्तान हीथर नाइट के टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले शतक से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में थाईलैंड पर रिकार्ड 98 रन से जीत दर्ज की।

Reported by: Bhasha
Published : February 26, 2020 14:31 IST
Women's World T20: नाइट की...
Image Source : GETTY IMAGES Women's World T20: नाइट की कप्तानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने थाईलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत

कैनबरा।कप्तान हीथर नाइट के टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले शतक से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में थाईलैंड पर रिकार्ड 98 रन से जीत दर्ज की। नाइट ने 66 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाये। वह इस प्रतियोगिता में शतक जड़ने वाली चौथी बल्लेबाज बन गयी हैं।

उनकी पारी से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दो विकेट पर 176 रन बनाये जो उसका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर है। नाइट ने अपनी पारी के दौरान नैट साइवर (नाबाद 59) के साथ तीसरे विकेट के लिये 169 रन की अटूट साझेदारी की जो महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी भागीदारी हे।

थाईलैंड 20 ओवरों में सात विकेट पर 78 रन ही बना पाया और इस तरह से इंग्लैंड की 98 रन से जीत टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत में दर्ज हो गयी। इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर सात रन था। इंग्लैंड की दोनों सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स और डैनी वाइट खाता नहीं खोल पायी।

इसके बाद नाइट और साइवर ने जिम्मा संभाला। नाइट ने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाये। साइवर ने 52 गेंदें खेली और आठ चौके लगाये। थाईलैंड की केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें नाथकन चंथाम ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से अन्य श्रबसोले ने 21 रन देकर तीन और साइवर ने पांच रन देकर दो विकेट लिये।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement