इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने आगमी काउंटी चैंपियनशिप को पूरी तरह से रद्द करने की सलाह दी है। कुक का मानना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कराण इस सीजन में काउंटी के सभी मैच नहीं खेले जा सकते हैं तो इसे रद्द कर देना चाहिए।
काउंटी के इस सीजन की शुरुआत 12 अप्रैल से होना था जबकि महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कम से कम 28 मई तक सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट को स्थगित कर दिया है। ऐसे में इस सीजन में काउंटी के मुकाबले 28 मई के बाद से ही खेले जा सकते हैं।
कुक ने कहा, ''अगर हमें किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना है तो उम्मीद करता हूं कि छह मैच की काउंटी चैंपियनशिप कराने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है।''
उन्होंने कहा, ''किसी भी तरह के टूर्नामेंट को छोटा करने के बाद उसकी अहमियत पर असर पड़ता है। ऐसे में उसे स्थगित कर दिए जाने का फैसला सही साबित हो सकता है।''
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम बिना कोई मैच खेले ही अपने देश वापस लौट गई थी। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी बोर्ड ने वापस बुला लिया था।