Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान अगर भारत में खेलना चाहे तो बात हो सकती है

पाकिस्तान अगर भारत में खेलना चाहे तो बात हो सकती है

नयी दिल्ली: बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि बोर्ड पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने को लेकर तभी बातचीत शुरू करने को तैयार है जब वे अपनी प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला

Bhasha
Updated : November 15, 2015 10:30 IST
पाकिस्तान अगर भारत...
पाकिस्तान अगर भारत में खेलना चाहे तो बात हो सकती है

नयी दिल्ली: बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि बोर्ड पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने को लेकर तभी बातचीत शुरू करने को तैयार है जब वे अपनी प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला भारत में खेलने के लिए राजी हो। ठाकुर ने कहा, हम तभी बातचीत शुरू कर सकते हैं अगर वे भारत में खेलने के लिए राजी हों।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने ठाकुर के हवाले से कहा, पाकिस्तान या तटस्थ स्थान पर खेलना संभव नहीं है क्योंकि भारत सरकार स्वीकृति नहीं देगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इससे पहले आज ही दावा किया था कि बीसीसीआई ने उनकी टीम को अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में खेलने के लिए आमंत्रित किया है।

ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने पीसीबी से श्रृंखला को लेकर बात की है लेकिन वे सरकार के साथ तभी बात करेंगे जब पाकिस्तान भारत के श्रृंखला की मेजबानी के लिए तैयार हो।

उन्हांेने कहा, भारत-पाकिस्तान श्रृंखला को जिंदा रखने के लिए बीसीसीआई ने प्रयास किए हैं और पीसीबी से बात की है कि क्या वे भारत में खेल सकते हैं।

ठाकुर ने कहा, इसके बाद हम इस मामले को आगे बढ़ाएंगे और हम भारत सरकार से बात कर सकते हैं। इसके बाद श्रृंखला को लेकर बातचीत होगी।

इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा था कि उन्होंने अब तक स्वीकृति के लिए सरकार से संपर्क नहीं किया है और इस संबंध में कोई भी बयान सही नहीं है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement