क्रिकेट के खेल में फैंस ने खिलाड़ियों को कई तरह के अलग और अनोखे जश्न मनाते देखा है। फिर चाहे वो सौरव गांगुली का शर्ट उतारना हो, या फिर इंग्लैंड की टीम का डिप्स मारना हो। ब्रेट ली का विकेट लेने के बाद तेजी से हवा में पंच करना हो या फिर शाहिद अफरीदी का विकेट लेने के बाद दोनों हाथ हवा में उठाकर खड़े हो जाना। ये ऐसे जश्न हैं जिन्होंने फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है और अलग जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने एक ऐसा जश्न मनाया जो इससे पहले क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी मनाया गया हो।
श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश को रिकॉर्ड जीत दिलाने के बाद मुशफिकुर रहीम गेंदबाज तिसारा परेरा की आंखों में आखें डालकर नागिन डांस करने लगे। रहीम का ये जश्न कुछ ही पलों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर कोई इस तरह के जश्न को देखकर हैरान रह गया। किसी ने भी शायद ये उम्मीद की होगी कि कोई खिलाड़ी इस तरह का जश्न भी मना सकता है।
रहीम ने जैसे ही आखिरी ओवर में परेरा की गेंद पर विजयी शॉट खेला वैसे ही वो नागिन डांस करने लगे। अब जबकि रहीम का ये जश्न सुपरहिट हो गया है तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बांग्लादेश की टीम भारत को हराकर फिर से उलटफेर कर देती है तो रहीम समेत पूरी बांग्लादेश की टीम नागिन डांस करती नजर आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि खिलाड़ियों के सर से अभी श्रीलंका की जीत का खुमार उतरा भी नहीं है और टीम को एक और बड़ी टीम के खिलाफ जीत मिल जाएगी। ऐसे में एक मैच जीतने के बाद सिर्फ रहीम ने नागिन डांस किया लेकिन भारत के खिलाफ जीतने के बाद तो सारे खिलाड़ी ही इस तरह का जश्न मनाते नजर आ सकते हैं। बिल्किल वैसे ही जैसे पूरी वेस्टइंडीज टीम मैच जीतने के बाद एकसाथ गैंगनम डांस करने लगती है। तो अब ये आपको तय करना है कि आपको बांग्लादेशी खिलाड़ियों का नागिन डांस देखना है या फिर टीम इंडिया की जीत।