Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ का मुख्यालय 7 दिनों के लिए बंद

स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ का मुख्यालय 7 दिनों के लिए बंद

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट मैदान को 7 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है। 

Reported by: Bhasha
Published : July 05, 2020 16:45 IST
स्टाफ के कोरोना...
Image Source : CRICKET ASSOCIATION OF BENGAL स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) का मुख्यालय 7 दिनों के लिए बंद

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट मैदान स्थित अपने मुख्यालय को 7 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने ये कदम  ईडन गार्डन्स के एक अस्थाई कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उठाया है।

कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बयान में कहा, ‘‘सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अस्थाई तौर पर काम करने वाला चंदन दास शनिवार को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे चारनोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि वह एक हफ्ते से कैब कार्यालय नहीं आया था, मेडिकल समिति में शामिल प्रतिष्ठत डॉक्टरों की सलाह पर हमने सभी को अगले सात दिन पर कैब कार्यालय में आने से बचने को कहा है और इस दौरान सभी सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजेशन किया जाएगा।’’

अविषेक ने कहा, ‘‘कैब को औपचारिक तौर पर नहीं खोला गया था और न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम चल रहा था जिससे कि वैधानिक अनुपालन को पूरा किया जा सके और संबंधित हितधारकों को जरूरी भुगतान किए जा सके। ’’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 743 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 लोगों की मौत हो गई। राज्य की राजधानी कोलकाता में शनिवार को रिकॉर्ड 242 नए मामले सामने आए जिससे कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 6864 हो गई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement