भारतीय लिमेटिड ओवर के उप कप्तान रोहित शर्मा की गितनी मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक के साथ 10250 रन है वहीं टी20 में उन्होंने चार शतकों के साथ 2770 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा की कामयाबी के पीछे उनका एक नियम है जिसे वह हमेशा फॉलो करते आ रहे हैं। इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है।
स्टारस्पोर्ट्स के एक शो पर रोहित शर्मा ने अपने इस नियम का खुलासा करते हुए कहा "कुछ सालों में मैंने यह महसूस किया है कि बड़े लक्ष्य (long-term goals) आपकी किसी भी तरह से मदद नहीं करते हैं। इसके विपरीत यह आप पर स्ट्रेस और दबाव डाल देते हैं। मैं हमेशा छोटे लक्ष्यों पर ध्यान देता हूं, मुख्य रूप से अगले 2-3 महीनों में होने वाले कुछ मैचों पर। मेरे खिलाफ कौन है और मैं सबसे ज्यादा क्या अच्छा कर सकता हूं।"
रोहित ने इसके आगे कहा "हर सीरीज और टूर्नामेंट के लिए लक्ष्य पहले से ही बनाए ऱखने में मेरी काफी मदद की और मैं इस नियम को आगे भी फॉलो करता रहूंगा।"
ये भी पढ़ें - टीम में जगह बनाने के लिए केएल राहुल के साथ छिड़ी जंग पर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान
कोरोनावायरस की वजह से खेल गतिविधियां ठप पड़ी है ऐसे में क्रिकेट की पासी पर रोहित शर्मा ने कहा "आगे आने वाले सालों में मुझे उम्मीद है कि हमें क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। जैसा की हमें अभी पता नहीं है कि हम कब खेलेंगे।"
रोहित ने आगे कहा "जब हम क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे तो हमें देखना है कि हम टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या फिर आईपीएल। इसके अलावा हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज भी थी। हमें विश्लेषण करना होगा और देखना होगा कि हमें किसके खिलाफ खेलना है।"
ये भी पढ़ें - मिस्बाह उल हक ने बताया, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों को क्यों किया गया बाहर
उल्लेखनीय है हाल ही में रोहित शर्मा ने कहा था कि जब इस महामारी के बाद क्रिकेट शुरू होगा तो गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों को लय में आने में ज्यादा समय लगेगा। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस पर अपनी सहमति जताई थी। रोहित शर्मा ने कहा था बल्लेबाजों को आई-हैंड कॉर्डिनेशन के साथ कई चीजों पर काम करना होगा। जब हम मैच खेलने जाएंगे तो हमें 140-150 KMPH वाले गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा।